Banda News: लोहरा में वालीबाल प्रतियोगिता की पूरे ग्राम्यांचल में धूम, फाइनल में गोयरा को लोहरा ने हराया

Banda News: लोहरा गांव में आयोजित दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता की ग्राम्यांचल में धूम दिखी। शनिवार को फाइनल मुकाबले में लोहरा की टीम ने बेहद मजबूत मानी जा रही गोयरा टीम को दोनों राउंड में 10 और 6 अंकों के अंतर से हराकर जीत का सेहरा बांधा।;

Report :  Om Tiwari
Update:2025-02-01 22:00 IST

 Banda News ( Pic- Social- Media)

Banda News. जिला स्टेडियम की बदहाली जब खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में बाधक मानी जाती हो, तब लोहरा गांव में आयोजित दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता की ग्राम्यांचल में धूम दिखी। शनिवार को फाइनल मुकाबले में लोहरा की टीम ने बेहद मजबूत मानी जा रही गोयरा टीम को दोनों राउंड में 10 और 6 अंकों के अंतर से हराकर जीत का सेहरा बांधा। दोनों टीमों को पुरस्कृत कर खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।

पूर्व सांसद की धर्मपत्नी सुनीता शर्मा की स्मृति में आयोजन, कवि केशव बोले- संवेदनशील बने समाज

पूर्व सांसद रामरतन शर्मा की धर्मपत्नी सुनीता शर्मा दो दिवसीय क्षेत्रीय वालीबाल प्रतियोगिता के समापन पर विविध क्षेत्र के दिग्गज जुटे। बतौर मुख्य बुंदेलखंड किसान यूनियन नेता योगेंद्र शुक्ला ने आयोजन को सराहा। सहयोग का भरोसा दिया। युवा किसान नेता मनीष तिवारी ने भी यही दोहराया। विशिष्ट अतिथि कवि केशव तिवारी ने कहा, खेल और खिलाड़ियों के प्रति समाज को संवेदनशील होने की जरूरत है। लेखकों, रंगकर्मियों और लोक कलाकारों को इस बाबत समाज को जागरूक बनाने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

समाजवादी चिंतक आनंद सिन्हा ने कहा, खेलों में छुपा सुनहरा भविष्य, बच्चों की करें हौसला अफजाई

समाजवादी चिंतक और जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष आनंद सिन्हा ने कहा, वो जमाना गया जब कहा जाता था- खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब, पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब। अब, खेल में सुनहरा भविष्य छिपा है। एक नौकरी पेशा व्यक्ति के मुकाबले एक खिलाड़ी कहीं ज्यादा दौलत और शोहरत दोनों कमाता है। बतौर अध्यक्ष पूर्व जज अवधेश नारायण द्विवेदी ने गोयरा की तरह लोहरा के भी वालीबाल खिलाड़ियों का हब बनने का भरोसा जताया। इसके लिए खिलाड़ियों का हमें अपने बच्चों जैसा सहयोग करना होगा। एडीआर के प्रदेश कोर्डिनेटर और वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा तथा जल निगम के पूर्व प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल शर्मा ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

अशोक त्रिपाठी जीतू ने बताया, एक दर्जन गांवों की टीमों ने की शिरकत, दोनों दिन उमड़े खेल प्रेमी

आयोजक भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी जीतू ने बताया, प्रतियोगिता में लोहरा गांव समेत इटवा, गोयरा, पड़वार, बदौरा आदि एक दर्जन गांवों की टीमों ने प्रतिभाग किया है। समापन पर पूर्व क्रीड़ा अधिकारी सबल सिंह, ग्राम प्रधान सुरेश रायकवार, शिवकुमार गुप्ता, सुरेश सिंह, दीपेंद्र कुमार, अंगद मिश्रा, रज्जन खंगार, अशोक तिवारी, संजय मिश्रा, रामप्रकाश फौजी और ओमप्रकाश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। इंद्रवीर सिंह, गौरव त्रिपाठी, सुभाष शुक्ला और रामेश्वर त्रिपाठी कॉमेंटेटर रहे। रिजवान और रमाकांत ने रेफरी की भूमिका निभाई। संचालन जीतू और इंद्रवीर ने किया।

Tags:    

Similar News