Banda News: होमवर्क न करने पर ट्यूशन टीचर ने 8 साल के मासूम को बेरहमी से पीटा
Banda News: मासूम की दर्दनाक आप बीती बच्चे ने बताया कि वह इंग्लिश पढ़ रहा था जब टीचर ने उस पर क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। पिटाई से छात्र के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं और वही मासूम अब दहशत में जी रहा है।;
होमवर्क न करने पर ट्यूशन टीचर ने 8 साल के मासूम को बेरहमी से पीटा (Photo- Social Media)
Banda News: बांदा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक ट्यूशन टीचर की क्रूरता ने मानवता को शर्मसार कर दिया। हैवानियत की हद पार कर दी ट्यूशन टीचर ने शहर कोतवाली के क्योटरा मोहल्ले में एक बेरहम ट्यूशन टीचर ने महज 8 साल के मासूम छात्र को होमवर्क न करने की सजा में डंडों से बेरहमी से पीटा। स्कूल में पढ़ाने वाला यह शिक्षक बच्चे को घर पर ट्यूशन पढ़ाता था और पहले भी कई बार उसके साथ मारपीट कर चुका है।
मां का अपने बच्चे का दर्द नहीं देखा गया
मासूम की दर्दनाक आप बीती बच्चे ने बताया कि वह इंग्लिश पढ़ रहा था जब टीचर ने उस पर क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। पिटाई से छात्र के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं और वही मासूम अब दहशत में जी रहा है। मां का अपने बच्चे का दर्द नहीं देखा गया, पुलिस में शिकायत कर दी, पीड़ित बच्चे की मां रेखा ने शहर कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज करा, मां ने न्याय की गुहार लगाते हुए इस हैवानियत के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
आयुष (छात्र)ने बताया "मैं इंग्लिश पढ़ रहा था सर ने डंडे से मारा, बहुत दर्द हुआ
रेखा (मां) ने बताया "मेरा बेटा डर के मारे सहम गया है। पहले भी मार चुका है, अब तो हद हो गई। हम चाहते हैं कि इस टीचर को सजा मिले। "यह घटना न केवल एक शिक्षक के पेशे पर सवाल उठाती है, बल्कि समाज में बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता पैदा करती है। क्या ऐसे लोग शिक्षक कहलाने के लायक हैं? आखिर कब तक मासूमों को इस तरह की क्रूरता झेलनी पड़ेगी?
बांदा से अनवर रज़ा की यह विशेष रिपोर्ट। हमारी नजर इस मामले पर बनी रहेगी। आप अपने रिपोर्टर अनवर रज़ा बांदा के साथ बने रहें।