Banda News: नौकरी का लालच देकर तीन लड़कियों से यौन शोषण, रईसजादो का दलाल गिरफ्तार
Banda News: पीड़ित लड़कियों के बयान के मुताबिक उन्हें नौकरी का लालच देकर इन तीनों अय्याश रईसों से एक सफेदपोश नवीन कुमार विश्वकर्मा ने मिलवाया था।;
नौकरी का लालच देकर तीन लड़कियों से यौन शोषण (photo: social media )
Banda News: यूपी के बांदा में नौकरी का झांसा देकर तीन लड़कियों के साथ 6 महीने तक यौन शोषण करने वाले तीन बड़े व्यापारी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। लेकिन पुलिस ने इन रईसजादों के पास लड़कियों को भेजने वाले दलाल नवीन कुमार पर शिकंजा कस दिया है। नवीन कुमार विश्वकर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है।
आपको बता दें कि बांदा में नगर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले तीन रसूखदार व्यापारी आशीष अग्रवाल, स्वतंत्र साहू और लोकेंद्र सिंह चंदेल के खिलाफ पुलिस ने 22 मार्च को मुकदमा दर्ज किया था और पुलिस लगातार इन तीनों की तलाश में दबिश दे रही है। पीड़ित लड़कियों के बयान के मुताबिक उन्हें नौकरी का लालच देकर इन तीनों अय्याश रईसों से एक सफेदपोश नवीन कुमार विश्वकर्मा ने मिलवाया था। उसके बाद इन तीनों ने तीनों पीड़िताओं के साथ जोर जबरदस्ती कर उनका वीडियो बनाया और उन्हें शराब पिलाकर ब्लैकमेल करते रहे और उनका तरह-तरह से यौन शोषण कर रहे थे। उनके शोषण से परेशान इन पीड़ित लड़कियों ने पुलिस की शरण ली और एसपी अंकुर अग्रवाल ने तत्काल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आपत्तिजनक वीडियो और लड़कियों की मेडिकल जांच के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू करवा दी थी।
दलाल नवीन कुमार विश्वकर्मा गिरफ्तार
तीन मुख्य आरोपी आशीष अग्रवाल, स्वतंत्र साहू और लोकेंद्र सिंह चंदेल तो पुलिस की गिरफ्त से दूर है, लेकिन पुलिस ने इन तीनों के लिए काम करने वाले दलाल नवीन कुमार विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस मामले में अभी भी पुलिस की तरफ से पूरी तरह से खामोशी है लेकिन बांदा पुलिस की ताबड़तोड़ कारवाइयां यह बता रही है कि यह आरोपी चाहे जितने बड़े रसूखदार ही क्यों न हों लेकिन उन्हें अपने इन कुकृत्यों का हिसाब देने का वक्त आ गया है।