Banda News: चित्रकूट धाम मंडल बांदा के महोबा के जल संरक्षण गोष्ठी मंडलायुक्त ने युवाओं से जल बचाने की अपील
Banda News: मंडल के महोबा में जल संरक्षण पर विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मंडलायुक्त अजीत कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।;
Mahoba Divisional commissioner Dham Mandal Banda appealed to youth to save water (Photo: Social Media)
Banda News: मण्डल के महोबा में जल संरक्षण को लेकर एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मंडलायुक्त अजीत कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने युवाओं से जल संरक्षण और इसके दुरुपयोग को रोकने की अपील की। गोष्ठी में जल शक्ति अभियान को जन आंदोलन बनाने का संकल्प लिया गया।
हर घर जल योजना की जानकारी दी
जिलाधिकारी ने गोष्ठी में हर घर जल योजना की जानकारी दी और बताया कि इस योजना का उद्देश्य हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ने बुंदेलखंड की जल स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जल संकट गंभीर होता जा रहा है, जिससे जल स्रोतों का पुनर्जीवन जरूरी हो गया है।
जल शक्ति अभियान को जन आंदोलन बनाने का लिया संकल्प
कृषि उप निदेशक ने बताया कि प्रदेश में केवल 2.8% पानी ही पीने योग्य बचा है, जो जल संकट की गंभीरता को दर्शाता है। उन्होंने 35 नदियों के संरक्षण पर जोर दिया और कहा कि कुओं व तालाबों के पुनर्जीवन के लिए व्यापक प्रयास करने होंगे। गोष्ठी में मौजूद अधिकारियों,जन प्रतिनिधियों और नागरिकों ने जल संरक्षण की शपथ ली और जल शक्ति अभियान को जन आंदोलन बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में जल संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ाने और ठोस प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया गया।