Banda News: निषाद पार्टी की संवैधानिक अधिकार यात्रा, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

Banda News: यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद अपनी पार्टी निषाद पार्टी के एक कार्यक्रम में बांदा पहुँचे जहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।;

By :  Om Tiwari
Update:2025-03-09 11:36 IST

Banda News: यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद अपनी पार्टी निषाद पार्टी के एक कार्यक्रम में बांदा पहुँचे जहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए बताया। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने रामगोपाल यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा के पास यदि कोई प्रमाण हो तो दे, क्या दंगाइयों और अपराधियों को छूट दे दी जाए,जैसे इनकी सरकारों में होता रहा है। इनकी तो सरकार में पुलिस वाले बेइज्जत होते थे,हमारी सरकार जनता को सुरक्षा दे रही है।

इनके समय में हिन्दू मुसलमान होता था,इनके तो त्योहार हफ्ते में एक बार पड़ते हैं,हमारे तो साल में एक बार पड़ते हैं. ये लोग तो हफ्ते में सुरक्षा ले रहे हैं, हम तो साल भर में सुरक्षा लेते हैं, तकलीफ इन्हें हो रही है,सीओ ने तो यही कहा कि जिसे तकलीफ हो वो घर मे रहे तो क्या गलत है. उन्होंने ये नही कहा कि देश छोड़ दे,बस रंग से परेशानी में घर मे रहने की बात कही है.जिन्हें तकलीफ है उन्हें चुनावमे पता चलेगा। ये पिछड़ों के नेता है उनकी आवाज बने,उनका सम्मान करें, उनके हक की लड़ाई लड़ें। इनके बयानों से 90% लोग नाराज हो जा रहे हैं, इसलिए सपा सत्ता से दूर है। ये लोग सिर्फ एक वर्ग को खुश रख रहे हैं,हम तो सब को खुश रख रहे हैं।

शिवपाल यादव के बयान कही भाजपा वाले मेरा नाम न बदल दे के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि इनके समय मे होता था,इन लोगो ने अंबेडकर की विचारधारा को बदल दिया, ये लोग अंबेडकर की वजह से सत्ता में आये थे। ये पता नही कौन सी विचारधारा चाहते हैं,हमारे लोगो को पिछड़े में डालकर ये लोग मलाई खा रहे हैं। ये लोग जवाब दें कि इन लोगो ने किस आधार पर सामाजिक मंत्रालय की रिपोर्ट पर इनके 100 गुना ज्यादा लोगो से कब्जा किये हैं। आज के युग मे सबको हिस्सा चाहिए,सबकी बराबर की भागीदारी है।

ये निश्चित रूप से 2027 की तैयारी है, प्रदेश में 80 सीटें निषाद बाहुल्य हैं.कई विधानसभा में 50 हजार से एक लाख वोट हमारा हो, पौवा भर वोट वाले विधानसभा चले जाएं और झौवा भर वोट वाले पौवा पियेंगे। ये कहा कि नियम है, संविधान में लिखा है सबको बराबर मिलेगा। हाथी वालो ने हाथी दबाया तो नौकरी में हाथी वाले हैं,सपा वालो सपा की दबाई तो नौकरी पाए,तो हमारे समाज के लोग जब बटन दबाते हैं उन्हें भी नौकरियां मिलनी चाहिए.बटन दबाकर अपनी नौकरियां लुटा रहे हैं, तो कहे को बटन दबाएंगे।

चपरासी भी नही,होमगार्ड भी नही, तो कहे को बटन दबायेगा निषाद.जब उनकी evm में बटन है तो उनके बेटो को भी हीरो होना चाहिए.इसलिए मैं सभी लोगो को जोड़ रहा हूँ, किताबे लिखी हैं इनके जानकारी देकर जागरूक कर रहा हूँ,अभी कार्यक्रम में जा रहा हूँ, पता चला कार्यक्रम में 5000 लोग आएंगे,पता चलेगा कि एक MA है, एक BA है, समाज की इन लोगो ने शिक्षा छीन ली, हम मुफ्त में शिक्षा दे रहे हैं इसलिए छीनने वालो को हटाया है,देने वालो को लाये हैं।

Tags:    

Similar News