Banda News: तिंदवारी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने गुर्गों संग पार्टी पदाधिकारी के घर किया नंगनाच, डेढ़ लाख रुपए की मांगी रंगदारी

Banda News: हमलावरों ने जाते-जाते डेढ़ लाख रुपए की रंगदारी न चुकाने पर दोबारा सबक सिखाने की धमकी देने से भी कोई गुरेज नहीं किया। पहले की तरह सत्ता और संगठन इस मामले में भी फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं।;

By :  Om Tiwari
Update:2025-04-10 20:41 IST

माननीयों में चढ़ा सत्ता का रंग  (photo: social media )

Banda News: भाजपाई माननीयों में चढ़ा सत्ता का रंग, पार्टी के लोगों पर ही कहर बरपा रहा है। जिले के प्रथम नागरिक के साथ करिश्माई माननीय की कथित रंगबाजी के चर्चे अभी भी लोगों की जुबां पर चढ़े हैं। इधर, बीते मंगलवार की रात तिंदवारी ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि पति ने राइफल बंदूकों से लैस दर्जन भर गुर्गों को लेकर भाजयुमो के मंडल पदाधिकारी के घर चढ़ाई कर दी। घर से घसीट कर न केवल पार्टी पदाधिकारी को पीटा, बल्कि उसकी पत्नी समेत मां-बाप पर भी लात घूंसे और डंडे बरसाए। पार्टी पदाधिकारी को भाग कर जान बचानी पड़ी। हमलावरों ने जाते-जाते डेढ़ लाख रुपए की रंगदारी न चुकाने पर दोबारा सबक सिखाने की धमकी देने से भी कोई गुरेज नहीं किया। पहले की तरह सत्ता और संगठन इस मामले में भी फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं।

डेढ़ दर्जन गुर्गों संग अजय प्रताप ने मचाया उत्पात, फायरिंग कर दहशत भी फैलाई

मामला ब्लाक प्रमुख के गांव बेंदा में सामने आया है। बेंदा निवासी भाजयुमो पदाधिकारी आशीष सिंह चंदेल ने बुधवार को तिंदवारी थाने में तहरीर देकर ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि पति की गुंडागर्दी बयां की है। कहा है, तथाकथित बालू और डंफर माफिया राम करन सिंह बच्चन का बेटा और ब्लाक प्रमुख पति अजय प्रताप सिंह ने दर्जन भर असलहा बंद गुर्गों के साथ रात करीब आठ बजे उसके घर चढ़ाई कर दी। आलोक मिश्रा, गिरीश सिंह, धर्मवीर सिंह, विकास तिवारी, विनय सिंह, दीपक सिंह, ओंकार द्विवेदी, गणेश तिवारी, पिपरहरी ग्राम प्रधान सुरेंद्र उर्फ छिद्दू सिंह, प्रमोद कुमार, विमल सिंह, रामजी सिंह, मुन्ना सिंह और अन्य गुर्गों के साथ पहुंचे अजय प्रताप ने जमकर नंगनाच किया। फायरिंग कर दहशत भी फैलाई।

पत्नी, मां और पिता को भी पीटा, मां का चश्मा टूटा, आंखों में चोट, पत्नी की जंजीर भी लूटी

आशीष के मुताबिक, सभी लोग घर में घुस आए। उसे पीटना शुरू कर दिया। मां ने बचाना चाहा तो उसे भी पीटा। घूंसे के प्रहार से मां का चश्मा टूट गया और उसकी आंख में चोट आई है। हमलावरों उसकी पत्नी और पिता को भी नहीं बख्शा। पत्नी के गले में पड़ी सोने की जंजीर भी लूट ली। इस दौरान उसने हमलावरों बचकर भागना चाहा तो अजय प्रताप ने उसका गला दबाने का प्रयास किया। गुर्गों को जान से मार देने के लिए ललकारा। किराए के गुर्गे रामजी आदि ने फायर झोंकने में तनिक भी देर नहीं लगाई। वह बाल-बाल बचा। फायरिंग सुनकर पास पड़ोस के लोगों को जुटता देख अजय प्रताप अपने गुर्गों के साथ असलहे लहराता हुआ रफूचक्कर हो गया। लेकिन डेढ़ लाख रुपए की रंगदारी न देने और पुलिस के पास जाने दोबारा सबक सिखाने की धमकी देना नहीं भूला। आशीष ने तहरीर में सभी हमलावरों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

श्वसुर रामकरण बच्चन को पीड़ित महिलाओं ने सुनाई खरी-खोटी

इस बीच वायरल एक वीडियो में घटना के बाद शायद मामला बराबर करने की मंशा से मौके पर पहुंचे ब्लाक प्रमुख पति के पिता रामकरण सिंह बच्चन को पीड़ित परिवार की महिलाएं खरी खोटी सुनाई। कहा, "हम तुम्हें वोट दीन, तुम्हरे लरिका का वोट दीन। क्यावट तुम्हरी मेहरियन का गरियाइन। तुम्हार कुछ न कीन भा। तुम्हरे पाछे लड़ाई हम कीन अउर आज तुम हमरे लरिका मारा हऊ" आदि आदि। देखना होगा कि पुलिस मामले में क्या रुख अख्तियार करती है। और क्या सत्ता व संगठन पहले की तरह इस बार भी महज तमाशबीन बना रहता है?

Tags:    

Similar News