Banda News: लूट की ताबड़तोड़ वारदातों से पुलिस के इकबाल पर सवाल, घटनाओं में सामने आया लुटेरों का बाइकों के इस्तेमाल का समान पैटर्न

Banda News: लुटेरों का दुस्साहस चर्चा का विषय बना है। बीते शुक्रवार को जिले भर के बाजारों में नेशनल हाईवे पर अतर्रा के व्यापारी को लूटने की घटना तारी रही।;

By :  Om Tiwari
Update:2025-04-13 15:43 IST

लूट की ताबड़तोड़ वारदातों से पुलिस के इकबाल पर सवाल (Photo- Social Media)

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में गुरुवार रात नेशनल हाइवे पर व्यापारी को लूटने की सनसनी थमी भी नहीं थी कि शनिवार सुबह बांदा शहर के एक पेट्रोल पंप में लूटपाट और शाम को गिरवा थाना क्षेत्र में सर्राफ को लूटने के साथ ही गोली मारने की वारदातों ने पुलिस के इकबाल पर सवार खड़ा कर दिया है। तीनों घटनाओं में लुटेरों का बाइकों के इस्तेमाल का समान पैटर्न सामने आया है। पुलिस लुटेरों को खोजने में ऐड़ी-चोटी का जोर लगाए है। लेकिन, खबर भेजते समय तक सफलता दूर बनी हुई है।

शुक्रवार को जिले भर के बाजारों में तारी रही नेशनल हाईवे पर अतर्रा व्यापारी से लूट की वारदात

लुटेरों का दुस्साहस चर्चा का विषय बना है। बीते शुक्रवार को जिले भर के बाजारों में नेशनल हाईवे पर अतर्रा के व्यापारी को लूटने की घटना तारी रही। बदौसा से रात करीब 11 बजे वापस अतर्रा लौट रहे नमकीन व्यापारी कैलाशचंद्र गुप्ता की बाइक में पीछे अतर्रा के ही मिनरल वाटर व्यापारी किशन कुमार सवार थे। मिर्जापुर-झांसी नेशनल हाइवे पर शांतिधाम स्कूल के पास पीछे से आए बाइक सवार दो नकाबपोशों ने कैलाश की बाइक को ठोकर मारी और अगले ही पल दूसरी बाइक पर सवार तीन नकाबपोशों ने पैरों की ठोकर से कैलाश को असंतुलित कर दिया।

बाइक समेत दोनों व्यापारी सड़क किनारे लुढ़क गए। लुढ़कते ही पांचों लुटेरों ने कैलाश को पीटना शुरू कर दिया और इसी बीच एक लाख 10 हजार रुपए से भरा बैग लूटकर वापस बदौसा की ओर फरार हो गए। कैलाश ने डायल 112 को सूचित किया। अतर्रा और बदौसा दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। देर रात तक लुटेरों को ढूंढ़ा खोजा। लेकिन नाकामी हाथ लगी। खोजने की कवायद अभी भी जारी है। बावजूद इसके कि पीड़ित ने पांच लुटेरों में एक को पहचानने का दावा कर उसे नामजद किया है।

शनिवार तड़के बदमाशों ने बांदा शहर में डिग्गी चौराहा स्थित चौरसिया स्थित पेट्रोल पंप को किया टारगेट

इधर, शनिवार सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने बांदा शहर के डिग्गी चौराहा स्थित चौरसिया पेट्रोल पंप को टारगेट किया। बांकों से लैस दोनों बदमाशों ने पहुंचते ही गार्ड संतराम पर शिकंजा कसते हुए आफिस की चाभी मांगी। शायद बदमाशों को इल्म था कि एकमुश्त कैश आफिस में होगा। गार्ड के यह कहने पर कि उसके पास चाभी नहीं है, बदमाशों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। गार्ड के शोर मचाने पर पंप मालिक प्रवीण चौरसिया आवास से बाहर आए और बदमाशों को ललकारा। इसी बीच दोनों बदमाश गार्ड के पास मौजूद दो हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। लूट की रकम कम होने से बदमाशों के दुस्साहस को कमतर नहीं आंका जा सकता। प्रवीण की सूचना पर ASP शिवराज मौके पर पहुंचे। उन्होंने SOG को मामले के पर्दाफाश में लगाया है।

शाम को गिरवा थानांतर्गत बछेही के निकट युवा सर्राफ को गोली मारकर लूट लिए लाखों की नकदी और जेवर

जबकि, शनिवार शाम करीब छह बजे गिरवा थानांतर्गत बछेही गांव के निकट सरेराह सर्राफ को गोली मारकर लाखों की नकदी और जेवर भरा बैग लूटने की सनसनीखेज वारदात ने पुलिसिया चुस्ती की पोल खोल दी है। तेंदुही गांव निवासी युवा सर्राफा व्यवसाई पंकज सोनी पिता को बाइक में बिठाकर कहीं जा रहे थे। पीछे से आए दो बाइकों में सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर पंकज को रोका और बेधड़क वारदात अंजाम दी। नकदी और जेवरों से भरा बैग छीनने का विरोध करने पर पंकज को गोली खानी पड़ी। गोली पैर के पार हो गई। फिर, लाखों की लूटपाट कर चारो लुटेरे आराम से फरार हो गए। पंकज को रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। मेडिकल कालेज में पुलिस ने बयान आदि भी दर्ज किए हैं।

DIG राजेश एस बोले- बचेंगे नहीं अपराधी, सभी को खोजकर कसेंगे कानूनी शिकंजा, SP ने गठित की टीमें

चित्रकूटधाम रेंज DIG राजेश एस ने हाल ही में कार्यभार संभाला है। SP अंकुर अग्रवाल काफी समय से जिला संभाले हैं। दोनों आला पुलिस अफसरों ने गिरवा थाने के घटनास्थल का मौका मुआयना कर बदमाशों की धरपकड़ के पुलिस टीमें गठित कर आवश्यक निर्देश दिए हैं। DIG राजेश एस कहते हैं, "अपराधी बचेंगे नहीं। सभी को खोज कर कानूनी शिकंजा कसा जाएगा।"

Tags:    

Similar News