Banda News: CDO बोले- आत्मनिर्भरता का जरिया बना ग्रामीण आजीविका मिशन, 46632 जाब कार्ड परिवारों समेत समूहों से जुड़े 20000 पीएम आवास लाभार्थी
Banda News: स्वयं सहायता समूहों से ग्रामीण परिवारों के गरीब, पिछड़े, अनुसूचित जाति, जनजाति, वृद्धा, विधवा, दिव्यांग, कुष्ठ रोगी, निराश्रित महिला एवं अन्य योजना के लाभार्थियों को जोड़ेने की प्रक्रिया जारी है।;
46632 जाब कार्ड परिवारों समेत समूहों से जुड़े 20000 पीएम आवास लाभार्थी (photo: social media )
Banda News: मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य ने कहा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों के जरिए लोगों का कौशल उन्नयन कर स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है। उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा, 101907 जाब कार्ड धारक परिवारों में 46632 परिवारों को समूहों से जोड़ा गया है। पीएम आवास योजना के 89157 लाभार्थियों में 20000 परिवार समूह सदस्य बने हैं। इन सभी की लोकोस एप में फीडिंग की गई है। शेष परिवारों को भी समूहों से जोड़कर एप में फीड किया जाएगा।
योजनाओं के लाभार्थियों और गरीब परिवारों को सदस्य बनाने का चल रहा अभियान
उन्होंने बताया, स्वयं सहायता समूहों से ग्रामीण परिवारों के गरीब, पिछड़े, अनुसूचित जाति, जनजाति, वृद्धा, विधवा, दिव्यांग, कुष्ठ रोगी, निराश्रित महिला एवं अन्य योजना के लाभार्थियों को जोड़ेने की प्रक्रिया जारी है। शासन के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों के लाभार्थियों एवं गरीब परिवारों को समूह सदस्य बनाने का अभियान चलाया जा रहा है।
लखपति दीदी कार्यक्रम को दी जा रही लगातार गति
मुख्य विकास अधिकारी मौर्य ने बताया, महिलाओं को समूह से जोड़कर विभिन्न प्रकार के स्वरोजगार एवं वित्तीय सहयोग उपलब्ध कराकर गरीबी की श्रेणी से बाहर लाने की प्रक्रिया की जा रही है। राष्ट्रिय ग्रामीण आजीविका मिशन के जरिए गरीब परिवारों को बैंक से लोन एवं मिशन से सामुदायिक निवेश निधि, रिवाल्विंग फंड आदि उपलब्ध कराते हुए लखपति दीदी कार्यक्रम तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। जिलाधिकारी महोदया ने समूहों को अधिक से अधिक लोन उपलब्ध कराने के लिए बैंकों को सख्त निर्देश दिए हैं।
ऐसे आजीविका संवार रही महिलाएं
विद्युत बिल समूहों से जुड़ी महिलाएं जैविक खेती, प्रेरणा और और आकांक्षा कैंटीन संचालन, रोडवेज बस परिचालक, ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत बिल कनेक्शन, डेरी और बैंक सखी जैसे कार्यों से जुड़कर अपनी आजीविका सुधार रही हैं।मौर्य ने जिले में अभी भी छूटे हुए गरीब महिला परिवारों से स्वयं सहायता समूह का सदस्य बनने और शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति मजबूत करने का आवाहन भी किया।