Banda News: कलेक्ट्रेट में अभिलेखों का रखरखाव और रिकार्ड बेहतर न पाकर नाराज हुईं DM जे. रीभा, पटल सहायक से मांगी सफाई
Banda News: श्रीमती रीभा ने ई-आरके एवं ई-डिस्ट्रिक और शिकायत अनुभाग पटल सहायकों से कार्यों की जानकारी ली और कार्य संपादन को अटैच अनुदेशकों को हटाने के निर्देश दिए।;
Banda News
Banda News: जिलाधिकारी जे. रीभा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का जायजा लिया। पटल सहायकों से मुखातिब हुईं। जानकारी ली और जरूरी हिदायतें दीं। राजस्व अभिलेखों का रखरखाव तथा वर्ष एवं तहसील अनुसार रिकार्ड व्यवस्थित न पाकर पटल सहायक से स्पष्टीकरण तलब किया। शस्त्र अनुभाग पटल सहायक को आवेदनों, वरासत प्रकरणों और उन पर की गई कार्यवाही की रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।
ई-आरके, ई-डिस्ट्रिक्ट और शिकायत पटल से अटैच अनुदेशकों की छुट्टी
श्रीमती रीभा ने ई-आरके एवं ई-डिस्ट्रिक और शिकायत अनुभाग पटल सहायकों से कार्यों की जानकारी ली और कार्य संपादन को अटैच अनुदेशकों को हटाने के निर्देश दिए।नजारत अनुभाग में गंदगी पाकर नाराजगी जताई। सुधार के निर्देश दिए। राजस्व अभिलेखागार में पुरानी पत्रावलियों की बीडिंग कराने को निर्देशित किया। शिकायत अनुभाग में शिकायतों एवं आईजीआरएस प्रकरणों पर समय से कार्यवाही के निर्देश दिए।
डूडा कार्यालय में नदारद मिले सीएलटीसी और सीएमएम से तलब किया स्पष्टीकरण
जिलाधिकारी श्रीमती रीभा ने एसीआरए एवं दैवीय आपदा कक्ष, ई-गर्वनेंस सेल, सीलिंग अनुभाग का निरीक्षण करते हुए घरौनी अन्तर्गत किए गए कार्यों, विभागीय कार्यवाही एवं पत्रावलियों का रखरखाव, निस्तारण, आम आदमी बीमा योजना, ई-गर्वनेंस सेल के कार्यों की जानकारी ली। डूडा कार्यालय में सीएलटीसी एवं सीएमएम को अनुपस्थित पाकर स्पष्टीकरण मांगा। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट इरफान उल्ला खान एवं पटल सहायक, नाजिर एवं कलेक्ट्रेट के कर्मी उपस्थित रहे।