Banda News: सर्राफा व्यवसाई को गोली मारकर नकदी और जेवर भरा बैग लूट ले गए बदमाश, DIG और SP ने मौका मुआयना कर दौड़ाईं पुलिस टीमें

Banda News: गिरवा थानांतर्गत बछेही गांव के पास एक सर्राफा व्यवसायी को गोली मारकर लूटपाट की वारदात अंजाम दी गई है।;

By :  Om Tiwari
Update:2025-04-13 08:34 IST

Banda News : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शनिवार शाम करीब छह बजे सनसनीखेज वारदात सामने आई। गिरवा थानांतर्गत बछेही गांव के पास एक सर्राफा व्यवसायी को गोली मारकर लूटपाट की वारदात अंजाम दी गई है। डीआईजी और एसपी अंकुर अग्रवाल ने मौका मुआयना कर पुलिस टीमों को लुटेरों की खोज में लगाया है।

पिता के साथ बाइक से जा रहे सर्राफ का रास्ता रोककर दो बाइकों में सवार चार बदमाशों ने अंजाम दी वारदात

बताया गया, तेंदुही गांव निवासी 26 वर्षीय सर्राफा व्यवसायी पंकज सोनी पिता के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। बछेही गांव के पास दो बाइकों में सवार चार हथियारबंद बदमाशों ने रास्ता रोक लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने पंकज को गोली मार दी और नकदी व जेवरों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। घायल पंकज को गंभीर हालत में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। गोली पैर के आर-पार हो गई है। उन्हें खतरे से बाहर बताया गया है।

सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे डीआईजी और एसपी ने किया बारीक मुआयना, बदमाशों की तलाश को गठित की 3 टीमें 

सूचना मिलने पर डीआईजी और एसपी अग्रवाल तत्काल मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन विशेष टीमें गठित कर जरूरी निर्देश दिए हैं। सघन चेकिंग अभियान भी शुरू कराया है। डीआईजी ने कहा, जल्द ही अपराधी पुलिस के शिकंजे में होंगे।

Tags:    

Similar News