Banda News: बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा में बांदा के युवाओं का धमाल, सोमपाल बने टापर, 20 छात्रों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा

Banda News: : बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा में बांदा एग्रीकल्चर एंड प्रोद्योगिकी यूनिवर्सिटी के युवाओं ने जोरदार उपस्थिति दर्ज करा कर जिले का नाम रोशन किया है।;

Report :  Om Tiwari
Update:2025-02-03 19:58 IST

Banda News (Photo Social Media)

Banda News: बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बांदा के करीब 20 युवाओं ने सफलता की कहानी लिखकर बांदा एग्रीकल्चर एंड प्रोद्योगिकी यूनिवर्सिटी के साथ ही उत्तर प्रदेश का भी नाम रौशन किया है। यूनिवर्सिटी से स्नातक सोमपाल ने 1007 अभ्यर्थियों में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्हें बिहार में अनुमंडल कृषि अधिकारी का पद मिला है। एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के बाकी सफल सभी अभ्यर्थी उप परियोजना निदेशक, सहायक निदेशक या प्रखंड कृषि पदाधिकारी पद पर सेवाएं देंगे।

कुलपति गदगद, बोले- यह परिणाम छात्रों के साथ शिक्षकों की भी मेहनत का नतीजा

छात्रों के इस बहुमूल्य उपलब्धि पर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एसवीएस राजू ने खुशी जताई।सफल छात्रों एवं उनके परिजनों को बधाई दी। राजू ने कहा, यह परिणाम सिर्फ छात्रों की ही सफलता नहीं है, बल्कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कर्मचारियों की मेहनत का भी फल है। इस विश्वविद्यालय में शिक्षण कार्य प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों की तुलना में बेहतर है। इसे और बेहतर, रोजगारपरक और उच्च स्तरीय बनाने में हम प्रयासरत हैं। शिक्षकों के साथ मिलकर इसे मूर्त रूप देंगे।

सोमपाल के अलावा इन छात्रों ने भी किया कमाल, सभी बिहार राज्य में विभिन्न पदों पर देंगे सेवाएं

बताया गया, विश्वविद्यालय के जिन स्नातक व परास्नातक छात्रों को सफलता मिली है, उनमें प्रदीप कुमार, परमेश्वर दयाल, जितेन्द्र कुमार, विनीत शुक्ला, दीपक कुमार, हेमन्त कुमार, दीपू, हर्ष, आयुष कुमार, सतीश मौर्या, अभिनव, नेहा, अर्चना, विवेक सिंह व अन्य शुमार हैं। ये सभी बिहार राज्य में विभिन्न पदों का दायित्व निर्वाह करेंगे।

यूनिवर्सिटी के कुलसचिव समेत सभी जिम्मेदारों के चेहरों पर बिखरी गर्व भरी मुस्कान

छात्रों की सफलता पर कुलसचिव डा. एसके सिंह भी गदगद हैं। बधाई देकर खुशी जताई। प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट निदेशक प्रो. भानु प्रकाश मिश्र ने हर्ष व्यक्त कर कहा, छात्रों को रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए व्यक्तित्व विकास और करियर काउंसलिंग वर्ष भर की जाती है। अग्रणी कम्पनियों एवं संस्थाओं का लगातार कैम्पस प्लेसमेंट साक्षात्कार आयोजित कराया जा रहा है ताकि निजी क्षेत्रों में भी छात्र योग्यतानुसार रोजगार पा सकें। कृषि महाविद्यालय अधिष्ठाता प्रो. जीएस पवार व अधिष्ठाता उद्यान प्रो. एसवी द्विवेदी ने प्रसन्नता व्यक्त कर छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Tags:    

Similar News