Banda News: माननीयों की रार के लपेटे में CDO, संदिग्ध भूमिका का लांछन, उच्च स्तरीय जांच की मांग

Banda News Today: जिला पंचायत में इकोनोमिक वर्चस्व को लेकर रार का शर्मनाक नजारा 25 फरवरी को सामने आया, जब बोर्ड बैठक के दौरान करिश्माई माननीय और प्रथम नागरिक आमने-सामने हो गए।;

Report :  Om Tiwari
Update:2025-01-31 16:13 IST

Banda News Today Commissioner Proposals Put on Hold After CDO and AMA Reports 

Banda News in Hindi: माननीयों की रार ने बांदा CDO को लपेटे में ले लिया है। शुरुआती शिकायतों की जांच को हाशिए में खिसकाकर 25 जनवरी को जिला पंचायत बोर्ड की बैठक निषेध करार देने के साथ CDO पर संदिग्ध भूमिका का लांछन लगा है।उच्चस्तरीय मांग की जांच बुलंद हुई है। शासन-प्रशासन को गुमराह करने का आरोप भी लगाया गया है।

CDO और AMA की रिपोर्टों के बाद कमिश्नर की प्रस्तावों पर रोक, शासन के पाले में मामला

जिला पंचायत में इकोनोमिक वर्चस्व को लेकर रार का शर्मनाक नजारा 25 फरवरी को सामने आया, जब बोर्ड बैठक के दौरान करिश्माई माननीय और प्रथम नागरिक आमने-सामने हो गए। दोनों की आक्रामकता पर लोगों ने लानत भेजी। हंगामे के बीच बजट आदि प्रस्ताव पारित होने और न होने के परस्पर दावे सामने आए। करिश्माई माननीय समर्थक सदस्यों की शिकायत पर चित्रकूटधाम कमिश्नर अजीत कुमार ने बांदा CDO और जिला पंचायत AMA से बैठक का ब्यौरा तलब किया। संभवतः AMA ने बैठक को नियम संगत और CDO ने असंगत बताया है।इसी विरोधाभास के चलते कमिश्नर कुमार ने बैठक को निषेध कर पूरा विवरण शासन को रेफर किया है। अखबारी कटिंग और वीडियो क्लिप भी नत्थी किए हैं।

21 सदस्य बोले, CDO की रिपोर्ट भ्रामक और तथ्यहीन, शासन-प्रशासन को कर रहे गुमराह

इस बीच प्रथम नागरिक ने 20 सदस्यों के साथ कमिश्नर कुमार को प्रत्यावेदन देकर CDO पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा है, प्रस्ताव पारित होने के बाद बेहद विलंब से सदन में उपस्थित हुए CDO की भ्रामक और तथ्यहीन आख्या पर बैठक निषेध करना न्याय संगत नहीं है। CDO की संदिग्ध भूमिका की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।

करिश्माई माननीय बोले, झूठ के पांव नहीं होते, प्रथम नागरिक खेमे ने मढ़ी केवल झूठ बोलने की तोहमत

बैठक निषेध के बाद करिश्माई माननीय खेमा गदगद है। प्रथम नागरिक खेमे को झटका बताया जा रहा है। करिश्माई माननीय कह रहे हैं, झूठ के पांव नहीं होते। बजट का कोई प्रस्ताव पास नहीं हुआ। दूसरी ओर, प्रथम नागरिक खेमा करिश्माई माननीय खेमे पर केवल झूठ परोसने का आरोप मढ़ता है। प्रथम नागरिक खेमे का दावा है, 29 में 28 सदस्यों ने बैठक में शिरकत की। बतौर हाजिरी प्रथम नागरिक समेत 19 सदस्यों ने हस्ताक्षर किए। शेष निर्वाचित सदस्यों ने हाजिरी दर्ज करने से मना कर दिया।

पदेन सदस्यों में सांसद और बबेरू व नरैनी विधायकों ने भी किए हस्ताक्षर, करिमाई माननीय समेत बाकी का इंकार

पदेन सदस्यों में बांदा-चित्रकूट सांसद कृष्णा पटेल, बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव और नरैनी विधायक ओममणि वर्मा ने भी हाजिरी रजिस्टर में हस्ताक्षर किए। लेकिन करिश्माई माननीय समेत बाकी पदेन सदस्यों ने हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया। बैठक में प्रस्ताव संख्या 1,3,4,5,6 सहमति और बहुमत से पारित हुए। जबकि प्रस्ताव संख्या 2 सर्वसम्मति से अस्वीकृत किया गया है।

Tags:    

Similar News