Banda News: बदमाशों ने ग्रामीण किसान को चारपाई से बांधकर रातभर पीटा, नगदी समेत जेवर लूटे
Banda News: बुंदेलखंड के बांदा में एक बार फिर बदमाश गिरोह सक्रिय हुआ है, जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत है, बांदा सदियों से दस्यु प्रभावित क्षेत्र रहा है, सरकार बदमाशों का सफाया कर रही है, तो वहीं नए-नए गैंग तैयार हो रहे हैं।;
Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा में ग्रामीणों ने बताया कि आसपास क्षेत्र में यह तीसरी से चौथी घटना है इसके पहले भी एक महिला खेत में काम कर रही थी उसके साथ मारपीट के जेवर छीनकर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पास में मध्य प्रदेश की सीमा लगी हुई है। बदमाश घटना करके मध्य प्रदेश की ओर भाग जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यहां से लगभग 20 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश में एक बच्चे का अपहरण की भी बात सामने आ रही है।
जहरीला पदार्थ सुंघाया लगभग ₹5 लाख रुपए के जेवर लूटे
बांदा के करतल चौकी क्षेत्र के भवानीपुर अंश खलारी गांव में बदमाशों ने घर में सो रहे है ग्रामीण को चारपाई पर बांधकर पिटाई की घर में रखें नग़दी रुपए और जेवर लूट ले गए, घटना के बाद से ग्रामीण दहशत में है।
पांच असला धारी बदमाश घर में कूदे सर में बट मार कर किया बेहोश
नरैनी कोतवाली और चौकी करतल पुलिस ने सूचना के 5 दिन बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी और ना अब तक बदमाशों का सुराग लगा पाई। करतल चौकी क्षेत्र के भवानीपुर निवासी राजेंद्र कुमार ने बताया कि देर रात जब मैं सो रहा था तभी आंगन की दीवाल से कूद कर पांच असलाह धारी नकापोश बदमाश मेरे घर में घुस आए। भागने का प्रयास किया सर के पास खड़े बदमाश ने सर में बंदूक की बट से जोर दार हमला कर खटिया से नीचे पटक दिया।
उसके हाथ चारपाई से और पैर बरामदे के खम्भो से बांध दिए,पीड़ित ने शोर मचाने का प्रयास किया तो असला दिखा चुप करा दिया । बदमाशों ने उसको मारा और घर का सामान तीतर बितर कर घर में गड्ढे कर करके गड्ढे में दबे जेवर खोद कर ले गए।
बदमाशों ने कई जगह आंगन में खुदाई की पीड़ित में बताया कि उससे पैसों की मांग कर मार रहे थे और कुछ जहरीला पदार्थ स्प्रे मुंह में डाल रहे थे। पीड़ित का कहना है कि उसके बाद मुझे कोई होश नहीं है।
सुबह होश आने पर डायल 112 को सूचना दी, साथ नरैनी कोतवाली पुलिस व करतल चौकी पुलिस को भी सूचना दी,लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की, वहीं पूरे मामले में चौकी इंचार्ज रवि कुमार ने कहा है की घटना संज्ञान में है जांच की जा रही है जल्दी रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की धर पकड़ की जाएगी।