Banda News: जूडिशियल ऑफिसर्स और न्यायाल कर्मचारियों के बीच क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन, दोनों टीमों ने किया शानदार प्रदर्शन

Banda News:न्यायालय कर्मचारियों ने भी जोरदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया। मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों ने रोमांचक भरे मैच को देख कर खुश हुए।;

Report :  Anwar Raza
Update:2025-02-02 17:00 IST

जूडिशियल ऑफिसर्स और न्यायाल कर्मचारियों के बीच हुआ क्रिकेट मैच (Photo- Social Media)

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में जुडिशियल ऑफिसर और कोर्ट कर्मचारी के बीच एक शानदार मैच प्रतियोगिता का आयोजन स्टेडियम में हुआ। यह मैच बड़ा ही रोमांचक रहा। दर्शक दीर्घा में बैठे हुए दर्शकों ने मैच भरपूर आनंद लिया और खिलाड़ियों द्वारा लगाए जा रहे चौकों छक्कों पर जमकर तालियां बजाई और जुडिशल ऑफिसर और न्यायालय कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान जनपद न्यायाधीश ने एक शानदार पारी खेलते हुए दर्शकों को अपनी बैटिंग से प्रभावित किया।


वहीं दूसरी और न्यायालय कर्मचारियों ने भी जोरदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया। मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों ने रोमांचक भरे मैच को देख कर खुश हुए जनपद न्यायाधीश बब्बू सारंग ने कहा कि "यह मैच आनंदित करने वाला खेल रहा, आज बसंत पंचमी है इसलिए सभी को आनंदित हर्ष उत्साहित रहना चाहिए।"


जिला न्यायालय बांदा की ओर से सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन

बता दें कि आज वसंत पंचमी के दिन जिला न्यायालय बांदा की ओर से सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया और डा. बब्बू सारंग जिला जज महोदय द्वारा फीता काटकर किया गया।इस रोमांचक क्रिकेट मैच के विजेता न्यायालय कर्मचारी टीम रही तथा रनर न्यायाधीश टीम रही। इस मैच में मैन ऑफ द मैच अभिनव सिंह पुत्र श्रीपाल सिंह-अपर जिला जज रहे।


बेस्ट बैट्समैन राजकुमार, बेस्ट बालर अजय तथा बेस्ट एडविक प्रकाश उर्फ़ आदि पुत्र गुनेन्द्र प्रकाश-अपर जिला जज रहे। सभी विजेताओं को व रनर टीम के खिलाड़ियों को श्रीमान जिला जज महोदय द्वारा ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र बांटकर सम्मानित किया गया। टाँस जीतकर कर्मचारी टीम ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।


वहीं न्यायाधीश टीम, बाँदा न्यायालय की ओर से -

श्रीमान डा० बब्बू सारंग (कप्तान)

श्री चंद्रपाल प्रथम (निखिल)

डा० विकास श्रीवास्तव

श्री निरंजन कुमार

श्री छोटेलाल यादव

श्री गुनेन्द्र प्रकाश

श्री हेमंत कुशवाहा

श्री श्रीपाल सिंह (अभिनव)

श्री भगवानदास गुप्ता (एडविक)

श्री प्रफ्फुल चौधरी

श्री एस.एस. हर्षवर्धन (शाश्वत)

श्री मुनी कुमार (आयुष)

श्री अलोक वर्मा

सुश्री बिन्नी बलियांन

सुश्री चारु केन

कर्मचारी टीम,, न्यायालय बाँदा की ओर से-

श्री रामनरेश (कप्तान)

श्री सौरभ मिश्रा

श्री राजकुमार खरवार

श्री अजय बहादुर

श्री अनिल कुमार

श्री रोहित चौधरी

श्री संतोष यादव

श्री राघवेन्द्र

श्री कपिल रावत

श्री रेशु ओझा

श्री सौमित्र श्रीवास्तव

श्री गौतम


मैच में उपस्थित रहे अन्य कर्मचारीगण -

श्री रहमान अली

श्री राशिद अहमद

श्री अनस सैफी

श्री हेमंत कुमार

श्री वरुण कुमार

श्री अनस अंसारी

श्री दीपक

सुश्री साक्षी

मैच के दौरान कमेंट्री श्री अनवर ज़ैदी द्वारा की गयी।

Tags:    

Similar News