Gorakhpur News: सरकारी शगुन’ के 35 हजार के लिए लंबा हो रहा इंतजार, गोरखपुर से लेकर कुशीनगर तक एक जैसा हाल

Gorakhpur News: गोरखपुर के विभिन्न ब्लाक की 1678 बेटियों ने बीते पहली दिसम्बर को खाद कारखाना परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में शादी की थी। न अभी तक इनके खाते में सरकार की तरफ से मिलने वाली 35 हजार रुपये की राशि नहीं पहुंची है।;

Update:2024-12-12 08:23 IST

मुख्यमंत्री विवाह योजना  (photo: social media ) 

Gorakhpur News: मुख्यमंत्री विवाह योजना में जिस प्रकार गरीब बेटे-बेटियों को उपहार के लिए लाइन में लगना पड़ता है। बिना मंत्रोच्चार के विवाह बंधन में बंधना पड़ता है। घटिया उपहार लेकर घर जाना होता है। अब सरकार की तरफ से बेटियों के खाते में भेजी जाने वाले 35 हजार रुपये के शगुन के लिए भी इंतजार लंबा होता जा रहा है। गोरखपुर हो या बस्ती। कुशीनगर हो या देवरिया सभी जगह इंतजार लंबा होता जा रहा है। अधिकारी खुद दावा कर रहे हैं कि योजना में पर्याप्त फंड है, तो आखिर में ये लेटलतीफी क्यों हो रही है?

गोरखपुर के विभिन्न ब्लाक की 1678 बेटियों ने बीते पहली दिसम्बर को खाद कारखाना परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में शादी की थी। न अभी तक इनके खाते में सरकार की तरफ से मिलने वाली 35 हजार रुपये की राशि नहीं पहुंची है। बेटियां अपने पति और अभिभावकों के साथ समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं। गगहा के महेश का कहना है कि बेटी की शादी से पहले कई बार आधार कार्ड से लेकर अन्य कागजातों की जांच हुई। समझ नहीं आ रहा कि अब कौन सी जांच बची है। रकम पहुंचने में देरी के चलते दलाल भी सक्रिय हो गए हैं।

बस्ती और कुशीनगर में नहीं भी नहीं मिली रकम

बस्ती में उपहार की क्वालिटी को लेकर उठे विवाद के बीच जिला मुख्यालय पर बीते 26 नवम्बर को 513 जोड़ों की शादियां हुई थीं। वहीं बीते 29 नवम्बर को हरैया के रामरेखा मंदिर परिसर में 151 जोड़ों की शादियां हुईं। इनमें से किसी के खाते में 35 हजार रुपये नहीं पहुंचे हैं। समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पांडेय का कहना है कि जोड़ों की रैंडम जांच चल रही है। कुशीनगर में जुलाई से लेकर नवम्बर के बीच 4 बार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजन हो चुके हैं। इन आयोजनों में 923 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। इनमें से सिर्फ 197 बेटियों के खाते में ही रकम भेजी गई है। समाज कल्याण अधिकारी विनय कुमार का कहना है कि 726 बेटियों के खाते में रकम भेजने के लिए ट्रेजरी में डिटेल भेज दी गई है।

Tags:    

Similar News