रन चेज शुरू, आस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर
ऑस्ट्रेलिया रन चेज के लिए क्रीज पर है। बल्लेबाजी के लिए मिशेल मार्श और डेविड वार्नर क्रीज़ पर मौजूद है। पहला ओवर डालने लाहिरु कुमारा आए इस ओवर में 15 रन की बढ़त मिली। दूसरा ओवर डालने दिलशान मदुशंका आए, इस ओवर में एक भी रन नहीं मिले। तीसरे ओवर के लिए महीश तिक्षणा क्रीज पर आए, इस ओवर में 9 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 24 का स्कोर पर है।
Update: 2023-10-16 13:43 GMT