भारत 200 के पार, 25 ओवर में 202 का स्कोर
24 वां ओवर डालने नवीन उल हक आए, रोहित शर्मा 130 और विराट कोहली 11 रन की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। भारत 197 के स्कोर पर है। 25 वां ओवर डालने ओमरजई क्रीज पर आए, विराट कोहली के बल्ले से निकले शानदार चौके के साथ भारत ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है। इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली।
Update: 2023-10-11 14:52 GMT