250 का आंकड़ा पार, जीत से 18 रन दूर
32 वां ओवर डालने मुजीब उर रहमान आए, क्रीज पर आए, इस ओवर की पहली गेंद पर श्रेयस अय्यर ने छक्के के साथ की। भारत 250 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा। इस ओवर में 11 रन की बढ़त मिली। भारत 255 के स्कोर पर है।
Update: 2023-10-11 15:21 GMT