जीत से 70 रन दूर, न्यूजीलैंड 35-174/2
34 वें ओवर के लिए मेहदी हसन मिराज आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। न्यूजीलैंड 169 के स्कोर पर है। 35 वें ओवर के लिए शाकिब अल हसन आए। केन विलियमसन 74 रन की पारी और डेरिल मिचेल 37 रन की पारी खेलकर क्रीज़ पर मौजूद है। इस ओवर में डेरील के चौके के साथ 5 रन की बढ़त मिली। न्यूज़ीलैंड 174 का स्कोर पर है।
Update: 2023-10-13 15:27 GMT