क्विंटन डिकॉक का अर्धशतक पूरा, 18–92/2
18 वें ओवर के लिए हसन महमूद क्रीज पर आए, इस ओवर में 50 रन की साझेदारी क्विंटन डि कॉक और एडेन मारक्रम के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हुई। क्विंटन डिकॉक का अर्धशतक पूरा हुआ। 47 गेंदों में 51 रन की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद हैं। इस ओवर में 12 रन की बढ़त मिली। साउथ अफ्रीका 92 के स्कोर पर है।
Update: 2023-10-24 09:43 GMT