नीदरलैंड्स का चौथा विकेट गिरा
16 वें ओवर के पहले गेंद पर कॉलिन एकरमन आउट हो गए। 12 रन की पारी 25 गेंदों पर खेलकर आउट हो गए। साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट क्रीज पर आए। इस ओवर में 8 रन की बढ़त के साथ 58 एक स्कोर पर नीदरलैंड्स पहुंच चुकी है।
Update: 2023-10-17 11:48 GMT