अंबेडकरनगर: जिलाधिकारी ने कहा- महापुरूषों के कड़े संघर्ष के बाद मिली आजादी
जिलाधिकारी सैमुअल पाॅल एन ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरोना के प्रोटोकाल के तहत कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सैमुअल पाॅल एन की अध्यक्षता में शारीरिक दूरी बनाकर गोष्ठी के माध्यम से राष्ट्रीय तिरंगे के महत्व, महापुरूषों के बलिदान को याद करते हुए समाज को बेहतर बनाने के लिए चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सभी जनपद वासियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने भारत के महान सेनानियों को याद करते हुए कहा कि हमारे देश के महापुरूषों ने कई वर्ष तक कड़े संघर्ष करने के बाद ब्रिटिश शासन से भारत को आजादी दिलायी। उन सभी महापुरूषों की बलिदान को याद करते हुए इस पावनपर्व को बड़े उल्लास के साथ मनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम सबको शासकीय सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है, हमे अपने संविधान के मूल कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करते हुए समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलते हुए समाज को बेहतर बनाने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करना होगा।
Update: 2021-08-15 11:22 GMT