बहराइच में बेकाबू हुआ कोरोना, एक दिन में मिले 77... ... Coronavirus: कोरोना का कहर: मुंबई में 9327 नए मामले, दिल्ली में 7897 नए केस

बहराइच में बेकाबू हुआ कोरोना, एक दिन में मिले 77 मरीज

बहराइच: जिले में कोरोना के आंकड़े बेकाबू हो रहे हैं। दिनों दिन तेजी के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। शनिवार को इस वर्ष कोरोना के आंकड़ों ने पिछला सारा रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए एक दिन में 77 मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इनमे से 35 बहराइच शहर के हैं जबकि शेष मरीज ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। सभी को होम आइसोलेट किया गया है।
शनिवार को डीएम नें शहर के हनुमानपुरी कालोनी में बने कंटेनमेन्ट जोन का निरीक्षण कर कोरोना गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ।

सीएमओ राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को लिये गये 1778 सैम्पलों में 77 नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की पुष्टि हुई। अन्य राज्य से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों जांच की संख्या 124 है जिसमें कोई भी संक्रमित नहीं मिला है। जिले में अब ऐक्टिव केस की संख्या ३१७ हैं जबकि 85 एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन हैं।


Update: 2021-04-10 17:19 GMT

Linked news