Coronavirus: कोरोना का कहर: मुंबई में 9327 नए मामले, दिल्ली में 7897 नए केस

कोरोना वायरस पर देश-दुनिया से जुड़ी हर अपडेट पढ़ें Newstrack.Com पर...

Published By :  Shivani
Update:2021-04-10 09:57 IST

लखनऊ: भारत में कोरोना वायरस से स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। कई राज्यों में वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है, तो कई जिलों में रात्रि कर्फ्यू लागू किया गया है। कई राज्यों में कड़ी पाबंदी के बीच पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,45,384 नए मामले सामने आए हैं। साथ यही एक दिन में कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा 794 हो गया है।

कोरोना वायरस पर देश-दुनिया से जुड़ी हर अपडेट पढ़ें Newstrack.Com पर...

Live Updates
2021-04-10 17:19 GMT

बहराइच में बेकाबू हुआ कोरोना, एक दिन में मिले 77 मरीज

बहराइच: जिले में कोरोना के आंकड़े बेकाबू हो रहे हैं। दिनों दिन तेजी के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। शनिवार को इस वर्ष कोरोना के आंकड़ों ने पिछला सारा रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए एक दिन में 77 मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इनमे से 35 बहराइच शहर के हैं जबकि शेष मरीज ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। सभी को होम आइसोलेट किया गया है।
शनिवार को डीएम नें शहर के हनुमानपुरी कालोनी में बने कंटेनमेन्ट जोन का निरीक्षण कर कोरोना गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ।

सीएमओ राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को लिये गये 1778 सैम्पलों में 77 नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की पुष्टि हुई। अन्य राज्य से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों जांच की संख्या 124 है जिसमें कोई भी संक्रमित नहीं मिला है। जिले में अब ऐक्टिव केस की संख्या ३१७ हैं जबकि 85 एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन हैं।


2021-04-10 14:59 GMT


मुंबई में कोरोना के 9327 नए मामले

देशभर में कोरोना वायरस के मामलो तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र के मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9327 नए मामले सामने आए हैं जबकि 50 लोगों की मौत हो गई है।


2021-04-10 14:59 GMT


दिल्ली में कोरोना के 7897 नए केस

दिल्ली में कोरोना के 7897 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 39 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 28773 तक पहुंच गई है। राज्य में संक्रमण की दर 10% के पार पहुंचकर 10.21% हो गई है।


2021-04-10 13:30 GMT



महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लॉकडाउन के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। सीएम ने कहा कि 15 से 20 अप्रैल के बीच स्थिति बहुत खराब हो सकती है और यह निर्णय लेने का समय है।


2021-04-10 11:13 GMT







मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिवराज सिंह सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। सरकार ने कई शहरों में लॉकडाउन के दिन बढ़ा दिए हैं। फिलहाल सभी शहरों में शनिवार और रविवार का वीकेंड लॉकडाउन लगाया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मध्यप्रदेश के सभी जिला प्रशासन के जरिए डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।
बैठक के बाद यह फैसला लिया गया कि बड़वानी, राजगढ़, विदिशा जिलों के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा। बालाघाट, नरसिंघपुर, सिवनी जिलों के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों और जबलपुर शहर में 12 अप्रैल की रात से 22 अप्रेल की सुबह तक 10 दिनों का लॉकडाउन लागू होगा और इंदौर शहर, राऊ नगर, महू नगर, शाजापुर शहर और उज्जैन शहर और उज्जैन जिले के सभी शहरों में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।










2021-04-10 10:20 GMT


उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी बेकाबू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के 24 घंटे में 12787 नए मामले सामने आए है जबकि 48 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ की हालत सबसे गंभीर हैं। राजधानी लखनऊ में 4059 नए कोरोना मरीज मिले हैं तो वहीं 23 लोगों की जान गई है।


2021-04-10 06:54 GMT

महाराष्ट्र में कोरोना की चपेट में आकर कांग्रेस के विधायक रावसाहेब अंतपुरकर का निधन हो गया। अंतपुरकर नांदेड़ जिले की देगलूर विधानसभा सीट से विधायक थे।

2021-04-10 06:52 GMT

लखनऊ के हज़रतगंज कोतवाली में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर फरीदा बेगम का करोना से निधन


2021-04-10 06:12 GMT

लखनऊ के डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (सिविल) के चार डाक्टर और हुए कोरोना संक्रमित-

1- डाॅ दीपक कुमार चौधरी

2- डाॅ राजेश श्रीवास्तव (हृदय रोग विशेषज्ञ)

3- डाॅ रश्मि शर्मा

4- डाॅ राकेश सिंह

2021-04-10 04:48 GMT

कोरोना के चलते यूपी के वाराणसी जिले में काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने पाबंदी लगा दी गई है। मंदिर के गर्भगृह में भक्तों के प्रवेश पर रोक लगी है। अब भक्तों को गर्भगृह के बाहर से बाबा के दर्शन मिलेंगे। सुबह 6 से 9 बजे तक ही दर्शन कर सकेंगे। इसके अलावा मंगला आरती में शामिल होने पर भी रोक लगी है। 

Tags:    

Similar News