Coronavirus: कोरोना का कहर: मुंबई में 9327 नए मामले, दिल्ली में 7897 नए केस
मास्क नहीं तो सामान नहीं
लखनऊ में प्रशासन ने आज से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। मास्क नहीं पहनने पर दुकानों पर सामान नहीं दिया जायेगा। इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश जारी किये कि दूकानदार खुद भी मास्क लगाएं। दूकानदार मास्क नहीं लगाएंगे तो उनपर कार्रवाई की जाएगी। वहीं दुकानदारों को कड़ा निर्देश दिया गया कि बिना मास्क वाले ग्राहकों को सामान न दें।
कोरोना का ताजा आंकड़ा
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,32,05,926 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 1,45,384 नए कोरोना संक्रमित सामने आये। वहीं एक दिन में 794 लोगों की कोरोना से मौत होने के बाद कोविड मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1,68,436 हो गया। इसके अलावा संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,19,90,859 हो गई है। अबतक कुल 9,80,75,160 लोग वैक्सीनेट हो चुके हैं।