अबू आजमी विधानसभा से निलंबित, औरंगजेब की तारीफ की मिली सजा; अखिलेश ने बोली बड़ी बात

Abu Azmi Suspended: सपा विधायक अबू आजमी को विधानसभा सत्र से निलंबित कर दिया गया।;

Update:2025-03-05 13:00 IST

Abu Azmi: महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी को बुधवार को विधानसभा से निलंबित कर दिया गया। अबू आजमी ने औरंगजेब की तारीफ करते हुए आरोप लगाया था कि छवि गलत दिखाई जा रही है। इस पर भाजपा और हिंदू समर्थकों ने जमकर विरोध किया था। वहीं, सदन से निलंबन की लगातार मांग हो रही थी। इसी कड़ी में स्पीकर ने अबू आजमी को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया। 

मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने कहा था कि औरंगजेब के समय में भारत सोने की चिड़िया था। औरंगजेब ने 52 साल तक राज किया, और अगर वह वाकई हिंदुओं को मुसलमान बना रहा था - तो सोचिए कितने हिंदुओं ने धर्म परिवर्तन किया होगा। अगर औरंगजेब ने मंदिर तोड़े थे, तो उसने मस्जिदें भी तोड़ी थीं। आगे उन्होंने कहा कि मैं 17वीं सदी के मुगल बादशाह औरंगजेब को क्रूर, अत्याचारी या असहिष्णु शासक नहीं मानता। इन दिनों फिल्मों के माध्यम से मुगल बादशाह की विकृत छवि बनाई जा रही है। हालांकि इसके बाद उन्होंने अपना स्टेटमेंट वापस भी लिया था। 

अबू आजमी ने कहा कि मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है। औरंगज़ेब रहमतुल्लाह अलेह के बारे में मैंने वही कहा है जो इतिहासकरों और लेखकों ने कहा है। मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज या अन्य किसी भी महापुरषों के बारे में कोई अपमानजनक टिपण्णी नहीं की है - लेकिन फिर भी मेरी इस बात से कोई आहत हुआ है तो मैं अपने शब्द, अपना स्टेटमेंट वापस लेता हूँ। इस बात को राजनितिक मुद्दा बनाया जा रहा है, और इसकी वजह से महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र को बंद करना मैं समझता हूँ की यह महाराष्ट्र की जनता का नुकसान करना है।


बीजेपी नेता नितेश राणे ने कहा कि ऐसे मामले में सिर्फ निलंबन से काम नहीं चलेगा अबु आजमी के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। भाजपा ने कहा कि सपा उसके बयान का खंडन करे। 

अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

निलंबन का आधार यदि विचारधारा से प्रभावित होने लगेगा तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परतंत्रता में क्या अंतर रह जाएगा। हमारे विधायक हों या सांसद उनकी बेख़ौफ़ दानिशमंदी बेमिसाल है। कुछ लोग अगर सोचते हैं कि ‘निलंबन’ से सच की ज़ुबान पर कोई लगाम लगा सकता है तो फिर ये उनकी नकारात्मक सोच का बचपना है। आज़ाद ख़्याल कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!


Tags:    

Similar News