New Delhi Stampede: नई दिल्ली में स्टेशन भगदड़ में बड़े अधिकारी समेत पांच के खिलाफ बड़ा एक्शन
New Delhi Stampede: नई दिल्ली में हुई भगदड़ पर अब जबरदस्त एक्शन लिया गया। कई बड़े अधिकारियों पर गाज गिरी।;
New Delhi Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। जांच के दौरान डीआरएस समेत पांच प्रमुख अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है। बीते दिन जारी किए गए अलग-अलग आधिकारिक आदेशों के मुताबिक, डीआरएम सुखविंदर सिंह, एडीआरएम विक्रम सिंह राणा, स्टेशन निदेशक महेश यादव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक (यात्री सेवाएं) आनंद मोहन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ एएससी महेश चंद सैनी का ट्रांसफर किया गया है, हालांकि उनकी नई पोस्टिंग की जानकारी नहीं दी गई है।
मालूम हो सुखविंदर सिंह, विक्रम सिंह राणा और महेश चंद सैनी का ट्रांसफर रेलवे बोर्ड के तीन अलग-अलग आदेशों के जरिए किया गया, जबकि यादव और नारायण का संयुक्त ट्रांसफर आदेश उत्तर रेलवे ने जारी किया। सुखविंदर सिंह की जगह अब पुष्पेष आर. त्रिपाठी को डीआरएम बनाया गया है, और आनंद मोहन की जगह वरिष्ठ डीसीएम के रूप में निशांत नारायण को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, नई दिल्ली स्टेशन के डायरेक्टर लक्ष्मीकांत बंसल बनाए गए हैं। स्टेशन निदेशक महेश यादव और वरिष्ठ डिविज़नल कमर्शियल मैनेजर (यात्री सेवाएं) आनंद मोहन का तबादला कर दिया गया है। उत्तर रेलवे ने आधिकारिक आदेश जारी किए हैं।
नई दिल्ली में 18 लोगों की हुई थी मौत
यह भगदड़ 15 फरवरी की रात उस समय हुई जब हजारों लोग नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए इकट्ठा हो गए थे। अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना तब घटी जब कुछ यात्री ट्रेन प्लेटफ़ॉर्म को जोड़ने वाले फ़ुटब्रिज से उतरते समय फिसलकर दूसरे यात्रियों पर गिर गए। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी।
वहीं, इससे पहले महाकुंभ के दौरान संगम नोज पर भगदड़ होने पर करीब 30 लोगों की मौत हो गई थी। दरअसल, संगम नगरी पहुंचने के लिए यात्री इंतजार कर रहे थे इसी दौरान ट्रेन आने की सूचना पर एकदम से भीड़ बढ़ी औऱ लोग जमीन पर गिर गए। इसके बाद लोग उठ नहीं पाए और उनकी मौत हो गई।