50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन
49 वां ओवर डालने शार्दुल ठाकुर आए, ओवर के चौथी गेंद पर बांग्लादेश ने 250 रन का आंकड़ा पूरा कर लिया। इस ओवर में 11 रन मिले। 50 वां ओवर डालने प्रसिद्ध कृष्णा आए, तंजीम हसन शाकिब के चौके साथ इस ओवर में 12 रन लेकर, 265 रन पूरा कर लिया।
Update: 2023-09-15 13:13 GMT