मुंबई ने अपना चौथा विकेट गंवाया

मुंबई इंडियंस का चौथा विकेट गिरा। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे सौरभ तिवारी 45 रन बनाकर आउट हो गए हैं। सौरभ तिवारी को नाथन एलिसो ने केएल राहुल के हाथों कैच कराकर आउट किया। मुंबई इंडियंस को 24 गेंदों गेंदों पर 40 रन की जरुरत मैच जीतने के लिए हैं। मुंबई का स्कोर 16 ओवर में 94-4 रन है। 



Update: 2021-09-28 17:28 GMT

Linked news