सीतापुर के स्कूलों में बच्चे खिलखिलाते हुए पहुंचे, महीनों बाद मिले दोस्तों से

सीतापुर में कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल खुल गए हैं। जिससे बच्चों व अभिभावकों में खुशी देखने मिल रही है। स्कूल प्रबंधन के द्वारा कोरोना की गाईडलाइन का पालन कराते हुए विद्यालयों में हैंड सैनिटाइजर व बच्चो की स्क्रीनिंग कराकर की विद्यालय में प्रवेश दिया गया। वहीं अभिभावक अमित कुमार का कहना है कि मार्च में स्कूल बंद कर दिए गए थे अब स्कूल खुले है। घर मे बच्चे काफी परेशान हो रहे थे। मुझे बेहद खुशी है कि आज बच्चों के स्कूल खुले है। कोरोना को लेकर डर तो सता रहा है लेकिन बच्चों का भविष्य दी गर्त में जा रहा था। इसलिए सरकार का हम धन्यवाद अदा करते है कि सरकार ने स्कूल खोलने के आदेश दे दिए है। 

वहीं विद्यालय प्रबन्धक लाला राम यादव ने बताया कि लगभग 5 माह बाद विद्यालय खुले है। काफी समय से ऑनलाइन कक्षाएं चल रही थी। सरकार के द्वारा जो कोरोना की गाईडलाइन है उसका पालन करते हुए विद्यालय खोले गए हैं। स्कूल में हैंड सैनिटाइजर और बच्चो की स्क्रीनिग कराई जा रही है। दो पालियों में क्लासेस चलाई जाएंगी। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके। बच्चों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है बच्चों में भी काफी उत्साह है।

सीतापुर से समी अहमद की रिपोर्ट 

Update: 2021-09-01 08:52 GMT

Linked news