10 ओवर तक कोलकाता के 4 विकेट गए
शुभमन गिल के आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी क्रीज पर उतरे हैं। नीतीश राणा बचकर खेल रहे हैं। हालंकि 9वें ओवर में कोलकाता को राणा के रूप में दूसरा झटका लगा। 25 गेंदों में 22 रन बनाकर चेतन साकरिया की पहली गेंद पर राणा नितीश राणा आउट हो गए। इसके बाद अगले ओवर में सुनील नरेन 6 रन बनाकर जयदेव उनादकट की गेंद पर कैचआउट हो गए। इयोन मॉर्गन भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। क्रिस मॉरिस ने उन्हें रन आउट किया। 10 ओवर तक कोलकाता का स्कोर चार विकेट की नुकसान पर 61/4
Update: 2021-04-24 15:11 GMT