KKR vs RR:राजस्थान ने कोलकाता को 6 विकेट से हराया

आईपीएल (IPL 2021) का 18वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Shivani
Update: 2021-04-24 14:00 GMT

RR vs KKR (Photo Social Media)

मुंबई: आईपीएल (IPL 2021) का 18वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata night riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच हुआ। मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

Live Updates
2021-04-24 18:32 GMT

134 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन अंत तक जमे रहे और उन्होंने 41 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए।

डेविड मिलर 24 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 34 रन की अविजित साझेदारी की. मिलर ने 23 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में एक चौका लगाया।

राजस्थान ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट को हासिल किया।

2021-04-24 17:29 GMT

चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका लगा। जोस बटलर 7 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए। वरुण चक्रवर्ती ने उन्हे अपना शिकार बनाया

2021-04-24 16:10 GMT

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए।

आखिरी ओवर में पैट कमिंस 10 रन बनाकर क्रिस मॉरिस की गेंद पर आउट हो गए। पारी की आखिरी गेंद पर शिवम मावी भी आउट हो गए।

18वें ओवर में आंद्रे रसेल 7 गेंदों में 9 बनाकर आउट हो गए। क्रिस मॉरिस ने आंद्रे रसेल विकेट लिया।

16वें ओवर में राहुल त्रिपाठी ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में विकेट गंवा दिया। मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर रियान पराग को कैच थमा बैठे।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए।

2021-04-24 15:11 GMT

शुभमन गिल के आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी क्रीज पर उतरे हैं। नीतीश राणा बचकर खेल रहे हैं। हालंकि 9वें ओवर में कोलकाता को राणा के रूप में दूसरा झटका लगा। 25 गेंदों में 22 रन बनाकर चेतन साकरिया की पहली गेंद पर राणा नितीश राणा आउट हो गए। इसके बाद अगले ओवर में सुनील नरेन 6 रन बनाकर जयदेव उनादकट की गेंद पर कैचआउट हो गए। इयोन मॉर्गन भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। क्रिस मॉरिस ने उन्हें रन आउट किया। 10 ओवर तक कोलकाता का स्कोर चार विकेट की नुकसान पर 61/4


2021-04-24 14:37 GMT

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से ओपनिंग के लिए नितीश राणा और शुभमन गिल उतरे हैं। कोलकाता की शुरुआत धीमी हुई। टीम ने पांच ओवर में सिर्फ 23 रन बनाए। हालंकि जब रनों की रफ्तार कुछ तेज हो पाती उसके पहले ही टीम को छठे ओवर में बड़ा झटका लगा। शुभमन गिल 11 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 11 रनों के लिए 19 गेंदें खेलीं. गिल रन आउट हुए।


2021-04-24 14:30 GMT

केकेआर की प्लेइंग 11: नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, ऑयन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा और शिवम मावी.

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), डेविड मिलर, शिवम दुबे, रियान पराग, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया.


Tags:    

Similar News