लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र आशीष मिश्र गिरफ्तार - सूत्र
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र आशीष मिश्र को गिरफ्तार कर लिया गया है ऐसा तैयारियां देखकर प्रतीत हो रहा है। हालांकि किसी अधिकारी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। तिकुनिया कांड के मुख्य आरोपी गृह राज्य मंत्री के पुत्र से 5 घंटे से अधिक वक्त से एसआईटी टीम पूछताछ कर रही हैं। एसआईटी की टीम को आरोपी संतुष्ट नहीं कर पाए हैं। रिजर्व पुलिस लाइन लखीमपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पांच गाड़ी आरपीएफ की बुला ली गई हैं। जेल और न्यायालय परिषद की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। बताया जाता है 5:00 बजे से पहले उन्हें रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है इसी के चलते सुरक्षा व्यवस्था और चुस्त दुरुस्त कर दी गई है, चप्पे-चप्पे पर बैरिकेडिंग कर दी गई है।
तिकोनिया कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को कुछ ही देर बाद मेडिकल परीक्षण के लिए जिला जिला अस्पताल भेजा और उसके बाद उन्हें रिमांड मजिस्ट्रेट दीक्षा भारती के कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा हालांकि अभी तक किसी अधिकारी ने इस मामले की पुष्टि नहीं की है