चंद्रशेखर राव ने डाला वोट, कहा अब क्षेत्रीय दलों की भूमिका बढ़ेगी
Lok Sabha Election 2024 Live: तेलंगाना की सभी संसदीय सीटों पर चौथे चरण में मतदान हो रहा है। इस दौरान राज्य के पूर्व सीएम एवं बीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने अपने परिवार के संग सिद्दीपेट के चिंतामडका में पोलिंग बूथ पर पहुंचक अपना वोट डाला है। वोट डालने के बाद जब मीडिया से उनकी पार्टी इंडिया अलायंस में शामिल होने के लिए पूछा तो उन्होंने कहा कि भाजपा के अपने नियम के अनुसार, 75 वर्ष की आयु के बाद कोई भी कोई पद नहीं लेगा। इसलिए मोदी को पद छोड़ना होगा, जो काफी हद तक भाजपा के लोगों पर निर्भर होगा।
उन्होंने कहा कि अब भारत में क्षेत्रीय दल ही सत्ता में होंगे। मतदान प्रतिशत कम से कम 65-70% होना चाहिए। देश में क्षेत्रीय दलों की भूमिका बढ़ने की स्थिति बन रही है, इसमें कोई संदेह नहीं है।
Update: 2024-05-13 06:59 GMT