Lok Sabha Election 2024: 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान खत्म, 62.56% वोटिंग, पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 75.72 फीसदी पोलिंग
Lok Sabha Election 2024 LIVE: 13 मई को चौथे चरण में 10 राज्यों की 93 सीटों में से आंध्र प्रदेश की सभी 25, तेलंगाना की सभी 17, उत्तर प्रदेश की 13 और महाराष्ट्र की 11 सीट शामिल हैं। पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की आठ-आठ, बिहार की पांच, झारखंड और ओडिशा की चार-चार और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान समाप्त हो गया है।;
Lok Sabha Election 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोटिंग समाप्त हो गई है। आज चौथे चरण के तहत सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। पिछले तीन चरणों की तरह चौथे चरण का मतदान सुचार रूप और शांतिपूर्ण तरीके संपन्न हो, इसके लिए चुनाव आयोग ने पोलिंग बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ अन्य प्रकार के तमाम व्यापक इंतजाम किये गए थे। इसमें संवेदनशील और अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों के जवानों की तैनाती शामिल है। कुछ पोलिंग बूथों पर सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। कई राज्यों में वोटरों के बीच वोटिंग को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। मई महीने की प्रचंड गर्मी को भी मात देते हुए चौथे चरण के वोटर्स अपने घरों से निलकते हुए पोलिंग बूथ पर पहुँचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि कई जगहों पर वोटिंग धीमी हुई।
चौथे चरण में इन राज्यों में हुआ मतदान
13 मई को चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों में से आंध्र प्रदेश की सभी 25, तेलंगाना की सभी 17, उत्तर प्रदेश की 13 और महाराष्ट्र की 11 सीट शामिल हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की आठ-आठ, बिहार की पांच, झारखंड और ओडिशा की चार-चार और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हुआ। इस चरणों में भी कई दिग्गज उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, जिसके भाग्य का फैसला मतदाता अपने वोट से किया।
अखिलेश यादव, महुआ मोइत्रा सहित ये दिग्गज मैदान में
इस चरण के चुनाव में बड़े नेताओं की किस्मत का फैसला हुआ। 1717 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें 5 केंद्रीय मंत्री,एक पूर्व मुख्यमंत्री, दो क्रिकेट और एक अभिनेता शामिल हैं। पूर्व मुख्यमंत्री में उत्तर प्रदेश के कन्नौज सीट से समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव मैदान हैं। केंद्रीय मंत्री में गिरिराज सिंह और अर्जुन मुंडा के अलावा कुछ और लोगों भी हैं। वहीं पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर से टीएसी सांसद महुआ मोइत्रा, हैदराबाद से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता, और कांग्रेस की वाईएस शर्मिला सहित कई बड़े चेहरे मैदान में हैं। इन सभी के किस्मत का ताला शाम छह बजे तक ईवीएम में कैद हो गया। इसका फैसला 4 जून हो आएगा।
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 10 राज्यों की 96 सीटों पर कुल 62.56% वोटिंग
राज्य--------------मतदान प्रतिशत
आंध्र प्रदेश 68.06%
बिहार 55.44%
झारखंड 63.14%
मध्य प्रदेश 68.20%
महाराष्ट्र 52.63%
ओडिशा 63.85%
तेलंगाना 61.16%
उत्तर प्रदेश 57.12%
पश्चिम बंगाल 75.72%
जम्मू कश्मीर 35.97%
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग खत्म।
राज्य----------वोटिंग प्रतिशत
आंध्रप्रदेश 68.4%
उत्तर प्रदेश 56.35%
ओडिशा 62.96%
जम्मू कश्मीर 35.75%
झारखंड 63.14%
तेलंगाना 61.16%
पश्चिम बंगाल 75.66%
बिहार 54.14%
मध्यप्रदेश 68.01%
महाराष्ट्र 52.49%
राजद सुप्रमो व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने कहा, ''आज मीसा भारती ने नामांकन दाखिल किया। वह बड़े अंतर से जीत हासिल करेंगी और लोकसभा जाएंगी। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां रोड शो किया, वे राजद पर हमला करते रहे। लेकिन मुझे उनके हमलों की परवाह नहीं है।"
पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी दिलीप घोष की गाड़ी पर टीएमसी समर्थकों द्वारा कथित पथराव की घटना के दौरान सीआईएसएफ का एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। घायल सुरक्षाकर्मी को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं। उन्होंने पहले महामना मदन मोहन मालवीय की मूर्ती पर माल्यार्पण किया। इसके ठीक बाद प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो शुरू हो गया।
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ता को मंच से धक्का दे दिया। मीसा भारती के नामांकन सभा के दौरान तेजप्रताप यादव को किसी बात पर गुस्सा आ गया और उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ता को धक्का दे दिया। मीसा भारती ने तेज प्रताप यादव का हाथ पकड़कर उन्हें शांत कराया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कन्नौज सीट से प्रत्याशी अखिलेश यादव ने कहा, "इंडिया गठबंधन जीतेगा। लोग इंडिया गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं। जो लोग ये सोचते हैं कि देश की जनता को धोखा देकर जीत सकते हैं, उन्हें जनता अपने वोटों से जवाब देंगी। लोग बीजेपी के कामों से ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं"
हैदराबाद के आजमपुर के पोलिंग बूथ पर बीजेपी उम्मीदवार माधवी कुछ मुस्लिम महिलाओं के पहचान पत्र चेक करते दिखीं। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के बुर्के हटवाकर चेहरा भी देखा। इसको लेकर उनके खिलाफ FIR दर्ज किया गया है।
Lok Sabha Election 2024 Live: चौथे चरण में 96 सीटों पर देशभर में दोपहर 03 बजे तक 52.60 फीसदी मतदान हुआ है। इसमें सबसे अधिक मतदान 66.05 फीसदी बंगाल में हुआ है।
स्टेट----------वोटिंग फीसदी
आंध्र प्रदेश-55.49%
बिहार-45.23
जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर-29.93
झारखंड-56.42
मध्य प्रदेश-59.63
महाराष्ट्र-42.35
ओडिशा-52.91
तेलंगाना-52.34
उत्तर प्रदेश- 48.41
पश्चिम बंगाल- 66.05