Banda Elections Seat Survey: बांदा जिला की रिपोर्ट

Banda Seat Ki ki Puri Jankari in Hindi: बाँदा जिला चमार, यादव, ब्राह्मण, राजपूत, मुस्लिम, वैश्य, निषाद कुर्मी, कुशवाह एवं अन्य जातियां बाहुल्य हैं।;

Newstrack :  Network
Update:2024-10-22 18:43 IST

Banda Seat Ki ki Puri Jankari in Hindi

Banda Seat Ki ki Puri Jankari in Hindi: बाँदा जिला के अंतर्गत चार विधानसभा- तिंदवारी, बबेरू, नरैनी (सु.) एवं बांदा, आता हैं. बांदा जिला की तिंदवारी विधानसभा- हमीरपुर लोकसभा के अंतर्गत आता हैं, बांदा जिला की तीन विधानसभा- बबेरू, नरैनी (सु.) एवं बांदा- बांदा लोकसभा के अंतर्गत आता है। बाँदा जिला चमार, यादव, ब्राह्मण, राजपूत, मुस्लिम, वैश्य, निषाद कुर्मी, कुशवाह एवं अन्य जातियां बाहुल्य हैं।  

232- तिंदवारी विधानसभा

2017 के चुनाव में तिंदवारी विधानसभा में भाजपा पहली बार जीत दर्ज करने में सफल रहा था और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल ने बढ़त ली थी. 


तिंदवारी विधानसभा का जातिगत विवरण


233- बबेरू विधानसभा

2017 के चुनाव में बबेरू विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी चंद्रपाल कुशवाहा ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में सपा के श्याम चरण गुप्ता ने बढ़त ली थी। बबेरू विधानसभा में 1996 एवं 2017 के चुनाव में भाजपा जीत दर्ज करने में सफल रहा था। 


बबेरू विधानसभा का जातिगत विवरण




234- नरैनी (सु.) विधानसभा

ये विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद सुरक्षित हुई. भाजपा नरैनी विधानसभा में 1991 एवं 2017 में जीत दर्ज की थी. 2017 के चुनाव में नरैनी (सु.) विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी राज करन कबीर ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के आर. के. सिंह पटेल ने बढ़त ली थी। 


नरैनी (सु.) विधानसभा का जातिगत विवरण


235- बाँदा विधानसभा

2017 के चुनाव में बाँदा विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के आर.के. सिंह पटेल ने बढ़त ली थी। बाँदा विधानसभा में 1991 एवं 2017 के चुनाव में भाजपा जीत दर्ज करने में सफल रहा था। 


बाँदा विधानसभा का जातिगत विवरण



Tags:    

Similar News