Meerut Election Seat Surve: मेरठ जिले की सर्वे रिपोर्ट

Meerut Chunav Details Hindi: बागपत लोकसभा के अंतर्गत आता हैं, मेरठ जिला मुस्लिम, चमार, जाट, वैश्य, ब्राह्मण, पंजाबी, राजपूत, गुर्जर, चमार, त्यागी एवं अन्य जातियां बाहुल्य हैं.

Newstrack :  Network
Update:2024-10-18 18:41 IST

Meerut Parliament and Assembly Election Seat Survey 

Meerut Chunav Details Hindi: मेरठ जिला के अंतर्गत सात विधानसभा - सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर (सु.), किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ और मेरठ दक्षिण आता हैं. मेरठ जिला की चार विधानसभा- किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ और मेरठ दक्षिण- मेरठ लोकसभा के अंतर्गत आता है, मेरठ जिला की एक विधानसभा- हस्तिनापुर (सु.)- बिजनौर लोकसभा के अंतर्गत आता हैं, मेरठ जिला की एक विधानसभा- सिवालखास- बागपत लोकसभा के अंतर्गत आता हैं,  मेरठ जिला मुस्लिम, चमार, जाट, वैश्य, ब्राह्मण, पंजाबी, राजपूत, गुर्जर, चमार, त्यागी एवं अन्य जातियां बाहुल्य हैं. 

43- सिवालखास विधानसभा

मेरठ ज़िला के अंतर्गत आने वाली सिवालखास विधानसभा में 2017 के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार जितेंद्र पाल सिंह उर्फ बिल्लू ने जीत दर्ज की थी और 2019 के लोकसभा चुनाव में आरएलडी के जयंत चौधरी ने बढ़त ली थी 2017 के चुनाव में सिवालखास विधानसभा में भाजपा पहली बार जीत दर्ज करने में सफल रहा था. 




सिवालखास विधानसभा का जातिगत विवरण 




44 - सरधना विधानसभा

भाजपा ने सरधना विधानसभा में 1989, 1993, 1996, 2012 एवं 2017 में जीत दर्ज की हैं. 2017 के चुनाव में सरधना विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार संगीत सिंह सोम ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के संजीव बाल्यान ने बढ़त ली थी.


सरधना विधानसभा का जातिगत विवरण




45- हस्तिनापुर (सु.) विधानसभा

मेरठ ज़िला के अंतर्गत आने वाली हस्तिनापुर (सु.) विधानसभा में 2017 के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार दिनेश खटीक ने जीत की हैं. और 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा के मलूक नागर ने बढ़त ली थी.


हस्तिनापुर (सु.) विधानसभा का जातिगत विवरण




46- किठौर विधानसभा

भाजपा ने किठौर विधानसभा में 1993 एवं 2017 के चुनाव में जीत दर्ज की हैं. 2017 के चुनाव में किठौर विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार सत्यवीर त्यागी ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में बसपा के हाजी मोहम्मद याक़ूब ने बढ़त ली थी.


किठौर विधानसभा का जातिगत विवरण 




47- मेरठ कैंट विधानसभा

भाजपा ने मेरठ कैंट विधानसभा में 1989 से अभी तक लगातार जीत दर्ज की है. 2017 के चुनाव में मेरठ कैंट विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार सत्य प्रकाश अग्रवाल ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के राजेन्द्र अग्रवाल ने बढ़त ली थी.


मेरठ कैंट विधानसभा का जातिगत विवरण




48- मेरठ विधानसभा

भाजपा ने मेरठ विधानसभा में 1989, 1991, 1996, 2002 एवं 2012 में जीत दर्ज की हैं. 2017 में मेरठ विधानसभा में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रफीक अंसारी ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में बसपा के हाजी मोहम्मद याक़ूब ने बढ़त ली थी.


 मेरठ विधानसभा का जातिगत विवरण




49- मेरठ दक्षिण विधानसभा

2017 के चुनाव में मेरठ दक्षिण विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में बसपा के हाजी मोहम्मद याक़ूब ने बढ़त ली थी. 


मेरठ दक्षिण विधानसभा का जातिगत विवरण



Tags:    

Similar News