Meerut News: परीक्षा में नहीं चलेगी कोई चालाकी, DM ने कसी कमर, 16 से 20 अप्रैल तक मेरठ में रहेगा अलर्ट मोड
Meerut News: DM ने साफ कहा—परीक्षा में किसी तरह की लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी। हर परीक्षा केंद्र पर बिजली, पीने का पानी, सीसीटीवी और बायोमैट्रिक की पुख्ता व्यवस्था रहेगी।;
Meerut News
Meerut News: जिले में होने जा रही बड़ी परीक्षाओं को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा (16-17 अप्रैल) और सम्मिलित राज्य अभियंत्रण परीक्षा (20 अप्रैल) को लेकर सोमवार को विकास भवन में जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह ने अफसरों की क्लास ली।
DM ने साफ कहा परीक्षा में किसी तरह की लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी। हर परीक्षा केंद्र पर बिजली, पीने का पानी, सीसीटीवी और बायोमैट्रिक की पुख्ता व्यवस्था रहेगी। मोबाइल, कैलकुलेटर और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को अंदर लाने पर पूरी तरह रोक रहेगी।
‘नकलचियों की अब खैर नहीं’ – DM
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा पूरी तरह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण होनी चाहिए। केंद्रों पर सुरक्षा के इतने इंतजाम होंगे कि नकलचियों की एक न चले!
जाम से भी मिलेगी राहत
SP ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि परीक्षा के दिन ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर खास प्लान तैयार किया गया है। एग्जाम के पहले और बाद में किसी भी तरह का जाम न लगे, इसके लिए फोर्स तैनात रहेगा।इस अहम बैठक में ADM सिटी बृजेश सिंह, डीआईओएस राजेश कुमार समेत सभी सैक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक भी मौजूद रहे।