Meerut News: मां के नाम था करोड़ों का बैंक खाता, मौत के बाद जालसाजों ने हड़प ली पूरी रकम

Meerut News: फरहा का कहना है कि उनकी मां का बैंक खाता पूरी तरह सक्रिय था और उसमें नियमित लेन-देन होता था।;

Update:2025-04-14 12:35 IST

meerut news

Meerut News: अगर आपके किसी अपने का बैंक खाता हो और उनकी मौत के बाद वह खाता रहस्यमयी तरीके से किसी और के नाम हो जाए, तो आप क्या करेंगे? ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला मेरठ में सामने आया है, जहां हापुड़ की रहने वाली फरहा कुरैशी ने आरोप लगाया है कि उनकी मां स्वर्गीय इफ़्राहीम बेगम के नाम से एचडीएफसी बैंक में करोड़ों रुपये का खाता था, जिसे धोखाधड़ी कर बैंक की मिलीभगत से हड़प लिया गया। जिसका पता उन्हें अपनी माता की मृत्यु के बाद चला।

फरहा का कहना है कि उनकी मां का बैंक खाता पूरी तरह सक्रिय था और उसमें नियमित लेन-देन होता था। लेकिन फरवरी 2025 में उनकी मां के निधन के बाद उनको पता चला कि कुछ रिश्तेदारों ने मिलकर जालसाजी से बैंक रिकॉर्ड में नाम, पता और मोबाइल नंबर तक बदलवा डाले। इतना ही नहीं, बैंक की ओर से जारी बैंक स्लिप में उनके पति या पिता की जगह किसी अनजान व्यक्ति का नाम दर्ज है, और खाते में दर्शाया गया उनका पता ओर मोबाइल नंबर भी जाली है।

फरहा ने अपने पत्र में साफ-साफ कुछ परिजनों के नाम लेते हुए आरोप लगाया है कि यह एक सोची-समझी साजिश थी, जिसके जरिए करोड़ों की रकम पर कब्जा कर लिया गया। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ से मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। फरहा का दावा है कि अगर मामले की गहराई से जांच की जाए, तो यह केवल पारिवारिक जालसाजी नहीं, बल्कि एक बड़े वित्तीय घोटाले का रूप ले सकता है। जिसमें बिना किसी वैध पहचान पत्र आदि की जांच के बिना उनकी माता की निजी जानकारी को बैंक रिकॉर्ड में बदल दिया गया है। 

Tags:    

Similar News