Meerut News: यमुना पार पहुंची नमो भारत ट्रेन! न्यू अशोक नगर से सराय काले खां तक शुरू हुआ ट्रायल रन
Meerut News: एनसीआरटीसी ने शनिवार रात न्यू अशोक नगर से सराय काले खां के बीच ट्रायल रन की शुरुआत कर दी। इस कदम के साथ दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर पूरा संचालन और भी करीब आ गया है।;
meerut news
Meerut News: मेरठ- दिल्ली-एनसीआर के लाखों यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। रैपिड रेल यानी नमो भारत ट्रेन अब यमुना को पार करते हुए सराय काले खां तक पहुंच गई है। एनसीआरटीसी ने शनिवार रात न्यू अशोक नगर से सराय काले खां के बीच ट्रायल रन की शुरुआत कर दी। इस कदम के साथ दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर पूरा संचालन और भी करीब आ गया है।
एनसीआरटीसी के मुख्य जैन संपर्क अधिकारी पुनीत वत्स के अनुसार रात को मैन्युअल मोड में चलाई गई ट्रेन न केवल यमुना नदी के ऊपर बनाए गए भव्य पुल से गुज़री, बल्कि बारपुला फ्लाईओवर और रिंग रोड जैसे हाई-ट्रैफिक इलाकों को भी पार करते हुए सराय काले खां स्टेशन तक पहुंची। करीब 1.3 किमी लंबे इस पुल में से 626 मीटर हिस्सा यमुना के ऊपर है, जिसे एनसीआरटीसी की टीम ने अभूतपूर्व तकनीकी दक्षता से तैयार किया है। सराय काले खां स्टेशन अब मल्टी-मॉडल ट्रांजिट हब बनने जा रहा है, जहां से यात्री मेट्रो, रेलवे और बस सेवाओं से सीधे जुड़ सकेंगे।
स्टेशन पर 12 एस्केलेटर, 4 लिफ्ट और प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स की सुविधा पहले से ही तैयार है। आने वाले दिनों में हाई-स्पीड ट्रायल समेत सभी तकनीकी परीक्षण पूरे किए जाएंगे। दिल्ली सेक्शन में अब तक आनंद विहार और न्यू अशोक नगर से ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है, और सराय काले खां के जुड़ने से यात्रा और भी सुगम हो जाएगी। जल्द ही पूरा 82 किमी का दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर ऑपरेशनल हो जाएगा, जिससे सराय काले खां से मेरठ का सफर महज एक घंटे से भी कम में तय किया जा सकेगा।