Amroha Elections Seat Survey Details: अमरोहा जिले की सर्वे रिपोर्ट
Amroha Chunav Ki Jankari in Hindi: अमरोहा लोकसभा के अंतर्गत आती है, अमरोहा जिला मुस्लिम, चमार, राजपूत, जाट, सैनी एवं अन्य जातियां बाहुल्य हैं.
Amroha Chunav Ki Jankari in Hindi: अमरोहा जिला के अंतर्गत चार विधानसभा- धनौरा (सु.)., नौगावां सदत, अमरोहा एवं हसनपुर आता हैं. अमरोहा जिला की सभी विधानसभा- अमरोहा लोकसभा के अंतर्गत आती है, अमरोहा जिला मुस्लिम, चमार, राजपूत, जाट, सैनी एवं अन्य जातियां बाहुल्य हैं.
39 - धनौरा (सु.) विधानसभा
धनौरा (सु.) विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद आस्तित्व में आई हैं. 2017 के चुनाव में धनौरा (सु.) विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार रजीव कुमार ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के कंवर सिंह तंवर जी ने बढ़त ली थी.
धनौरा (सु.) विधानसभा का जातिगत विवरण
40- नौगावां सदत विधानसभा
नौगावां सदत विधानसभा 2008 परिसीमन के बाद आस्तित्व में आई हैं. 2017 के चुनाव में नौगावां सदत विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार चेतन चौहान ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में बसपा के कंवर दनिश अली ने बढ़त ली थी.
नौगावां सदत विधानसभा का जातिगत विवरण
41- अमरोहा विधानसभा
भाजपा ने अमरोहा विधानसभा में 1991 एवं 1996 में जीत दर्ज की हैं. 2017 के चुनाव में अमरोहा विधानसभा में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार महबूब अली ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में बसपा के कुंवर दनिश अली ने बढ़त ली थी.
अमरोहा विधानसभा का जातिगत विवरण
42- हसनपुर विधानसभा
भाजपा ने हसनपुर विधानसभा में 1991, 1993 एवं 2017 में जीत दर्ज की थी. 2017 के चुनाव में हसनपुर विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने जीत दर्ज की और 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा के कंवर सिंह तंवर ने बढ़त ली थी.