Amroha News: सप्लीमेंट की फ्रैंचाईजी दिलाने के नाम पर 20 लाख की ठगी, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई FIR
Amroha News: सचिन कुमार का आरोप है कि पांचों आरोपियों ने सप्लीमेंट की फ्रेंचाइजी दिलाने के लिए उससे 20 लाख रुपये ले लिए और कहा कि आपको हर महीने डेढ़ लाख रुपये का मुनाफा होगा।;
Amroha News: अमरोहा निवासी एक युवक ने कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उसने हरियाणा निवासी पांच लोगों पर सप्लीमेंट की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। अमरोहा जिले के नौगावां सादात क्षेत्र के गांव कैलवाकरी मझरा भुखपुरी निवासी सचिन कुमार ने कोर्ट को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसे मुरादाबाद के रामगंगा विहार में सप्लीमेंट की दुकान खोलनी थी। जिसके लिए उसने न्यूट्रिशन ब्रांड सप्लीमेंट की फ्रेंचाइजी के लिए हरियाणा के सोनीपत जिले के बहालगढ़ स्थित सेक्टर 30 जीटी रोड निवासी वीरेंद्र पहल, मोहल पहल, दीपक वशिष्ठ, रितेश गर्ग और अमित धामा से संपर्क किया।
सचिन कुमार का आरोप है कि पांचों आरोपियों ने सप्लीमेंट की फ्रेंचाइजी दिलाने के लिए उससे 20 लाख रुपये ले लिए और कहा कि आपको हर महीने डेढ़ लाख रुपये का मुनाफा होगा। इसके अलावा हमारी टीम मुरादाबाद आकर आपका प्रचार करेगी और तमाम बैनर-पोस्टर लगवाएगी। सचिन का आरोप है कि सामान देने के बाद आरोपियों ने कोई प्रचार-प्रसार नहीं किया और न ही बैनर-पोस्टर लगाए।
बाद में सचिन कुमार को पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। उसने पुलिस से शिकायत की, लेकिन उसकी शिकायत नहीं सुनी गई। जिसके बाद पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। सिविल लाइंस थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि शिकायत के आधार पर कोर्ट के आदेश पर पांच नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।