देश में दो घटों में 10 फीसदी से अधिक हुआ मतदान
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: चुनाव आयोग ने तीसरे चरण में 93 सीटों जारी सुबह नौ बजे तक वोटिंग फीसदी के आंकड़े जारी कर दिये हैं। आयोग के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक 93 सीटों पर 10 फीसदी अधिक का मतदान हुआ है। इससे सबसे अधिक वोट बंगाल में पड़े हैं, जबकि महाराष्ट्र में वोटिंग फीसदी धीमा रहा है।
जानिए राज्यों में सुबह दो घंटे में कितने हुई वोटिंग
राज्य—वोटिंग फीसदी
उत्तर प्रदेश- 12.64 फीसदी
असम-10.12
बिहार-10.10
छत्तीसगढ़-13.24
दादर एवं नागर हेवली और दमन एवं द्वीप-10.13
गोवा-12.70
गुजरात-9.87
कर्नाटक 9.45
मध्य प्रदेश-14.43
महाराष्ट्र-6.64
पश्चिम बंगाल-15.85 फीसदी वोट पड़े हैं
Update: 2024-05-07 04:25 GMT