11 बजे तक 25 फीसदी से अधिक का मतदान

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting: चुनाव आयोग के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 फीसदी के सुबह 11 बजे तक के मतदान फीसदी के आंकड़े सामने आ गए हैं। वोटिंग के बीच पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद में भाजपा और टीएमसी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। हालांकि इससे बंगाल में वोटिंग फीसदी में कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। राज्य के लोग घरों से निकलकर पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं, इससे मतदान फीसदी बढ़ा है। देश में बंगाल में सबसे अधिक मतदान हुआ है, जबकि महाराष्ट्र में सबसे कम 118.18 फीसदी वोट पड़े हैं। देश भर में 11 बजे तक 25.41 फीसदी वोट पड़े हैं।

राज्यों वार जानिए कितने प्रतिशत हुआ मतदान

राज्य—वोटिंग फीसदी

उत्तर प्रदेश- 26.12 फीसदी

असम-27.34

बिहार-24.41

छत्तीसगढ़-29.90

दादर एवं नागर हेवली और दमन एवं द्वीप-24.69

गोवा-30.94

गुजरात-24.35

कर्नाटक-24.48

मध्य प्रदेश- 30.21

महाराष्ट्र- 18.18

पश्चिम बंगाल- 32.82 फीसदी वोट पड़े हैं।

Update: 2024-05-07 06:30 GMT

Linked news