13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग खत्म

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को पूरा हो गया। छुटपुट हिंसा के बीच 13 राज्यों में 88 सीटों पर वोटिंग हुई। मतदान के दौरान हिंसा घटना कर्नाटक के बेंगलुरु में देखने को मिली, यहाँ पर एक पोलिंग बूथ पर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। पश्चिम बंगाल में टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने पुलिंग एजेंट को पीट डाला। छत्तीसगढ़ और मणिपुर में दूसरे चरण में शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हुई। इससे पहले लोकसभा चुनाव के पहले चरण में यहां पर कुछ हिंसक घटनाएं हुई थीं। दूसरे चरण के जहां छोटे राज्यों में जमकर वोटिंग हुई तो वहीं अप महाराष्ट्र बिहार जैसे बड़े राज्य में वोटिंग परसेंटेज काम रहा। इन राज्यों के मतदाताओं ने चुनाव आयोग की उम्मीद पर पानी फेंक दिया। आयोग ने जितनी वोटिंग फीसदी बड़े राज्यों से लगाई, वो दूसरे चरण में पूरी होती हुए नहीं दिखी। अभी 5 चरणों का चुनाव बाकी है शायद मतदाता चुनाव आयोग की उम्मीदों पर खरे उतरें और 2019 के लोकसभा चुनाव का रिकॉर्ड तोड़ दें।

समाप्त हुए दूसरे चरण में सबसे अधिक मतदान 13 राज्यों में त्रिपुरा में हुआ, यहां पर शाम 6 बजे तक 77.93 फीसदी मतदान हुआ। उसके बाद मणिपुर में 76.46 फ़ीसदी वोट पड़े। असम 70.67 तो पश्चिम बंगाल में 71.81 फ़ीसदी मतदान हुआ। वहीं वहीं यूपी में 52.91 फीसदी, बिहार में 53.60 और महाराष्ट्र में 53.51फीसदी लोगों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, राजस्थान और मध्य प्रदेश में क्रमशः 59.91 और 55.09 प्रतिशत मतदान हुआ। बीते दो चरणों की मतदान में छोटे राज्यों की तुलना में बड़े राज्यों का वोटिंग फीसदी काफी कम रहा है। इससे पहले 19 अप्रैल को हुई फस्ट फेज़ की वोटिंग में भी बड़े राज्यों के वोटर घर से नहीं निकले, जिससे वोटिंग फीसदी में गिरावट देखने को मिली। पहले चरण में 21 राज्यों की 202 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए थे।

Update: 2024-04-26 14:35 GMT

Linked news