Election 2024: दूसरे चरण के मतदान में त्रिपुरा और मणिपुर ने मारी बाजी, इन सीटों पर 75% से अधिक वोटिंग

Lok Sabha Election 2024 Live : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग समाप्त हो गई है। दूसरे चरण के तहत देश के 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग हुई।

Written By :  Viren Singh
Update:2024-04-26 20:04 IST

Lok Sabha Election 2024 (Newstrack)

Lok Sabha Election 2024 Live : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज समाप्त हो गई है। दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हुआ। आज देश के 13 राज्यों में से केरल की सभी 20 सीटों पर, कर्नाटक की 14 सीटों पर, राजस्थान की 13 सीटों पर, महाराष्ट्र और यूपी की 8-8 सीटों पर, एमपी की 7 सीटों पर, असम और बिहार की 5-5 सीटों पर, छत्तीसगढ़ और वेस्ट बंगाल की 3-3 सीटों पर वोटिंग हुई। जबकि मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में 1-1 सीट पर मतदान हुआ। बता दें कि पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान हुआ था।

बूथों पर लगीं लाइनें 

देश में गर्मी ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है। अप्रैल के आखिरी दिनों में सुबह से सूर्य की तपिश दिखना शुरू हो गई और इस बीच चुनाव भी हो रहे हैं लेकिन गर्मी के बाद भी लोकतंत्र के इस महापर्व में वोटरों का उत्साह को देखते ही बना। देश के कई पोलिंग बूथ पर सुबह से लोगों की कतारें लग गई रही। वोटर्स शांतप्रिय से लाइनों में लगते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थें। चुनाव आयोग भी शांतिप्रिय और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर प्रतिबद्ध है और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थें। देश की अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों पर सुरक्षा बालों के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए थें।

Live Updates
2024-04-26 14:35 GMT

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को पूरा हो गया। छुटपुट हिंसा के बीच 13 राज्यों में 88 सीटों पर वोटिंग हुई। मतदान के दौरान हिंसा घटना कर्नाटक के बेंगलुरु में देखने को मिली, यहाँ पर एक पोलिंग बूथ पर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। पश्चिम बंगाल में टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने पुलिंग एजेंट को पीट डाला। छत्तीसगढ़ और मणिपुर में दूसरे चरण में शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हुई। इससे पहले लोकसभा चुनाव के पहले चरण में यहां पर कुछ हिंसक घटनाएं हुई थीं। दूसरे चरण के जहां छोटे राज्यों में जमकर वोटिंग हुई तो वहीं अप महाराष्ट्र बिहार जैसे बड़े राज्य में वोटिंग परसेंटेज काम रहा। इन राज्यों के मतदाताओं ने चुनाव आयोग की उम्मीद पर पानी फेंक दिया। आयोग ने जितनी वोटिंग फीसदी बड़े राज्यों से लगाई, वो दूसरे चरण में पूरी होती हुए नहीं दिखी। अभी 5 चरणों का चुनाव बाकी है शायद मतदाता चुनाव आयोग की उम्मीदों पर खरे उतरें और 2019 के लोकसभा चुनाव का रिकॉर्ड तोड़ दें।

समाप्त हुए दूसरे चरण में सबसे अधिक मतदान 13 राज्यों में त्रिपुरा में हुआ, यहां पर शाम 6 बजे तक 77.93 फीसदी मतदान हुआ। उसके बाद मणिपुर में 76.46 फ़ीसदी वोट पड़े। असम 70.67 तो पश्चिम बंगाल में 71.81 फ़ीसदी मतदान हुआ। वहीं वहीं यूपी में 52.91 फीसदी, बिहार में 53.60 और महाराष्ट्र में 53.51फीसदी लोगों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, राजस्थान और मध्य प्रदेश में क्रमशः 59.91 और 55.09 प्रतिशत मतदान हुआ। बीते दो चरणों की मतदान में छोटे राज्यों की तुलना में बड़े राज्यों का वोटिंग फीसदी काफी कम रहा है। इससे पहले 19 अप्रैल को हुई फस्ट फेज़ की वोटिंग में भी बड़े राज्यों के वोटर घर से नहीं निकले, जिससे वोटिंग फीसदी में गिरावट देखने को मिली। पहले चरण में 21 राज्यों की 202 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए थे।

2024-04-26 12:24 GMT

शाम 5 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत

राज्यों के नामवोट प्रतिशत

असम 

70.66

उत्तर प्रदेश

 52.64%

कर्नाटक 

63.90%

केरल 

63.97%

छत्तीसगढ़ 

72.13%

जम्मू कश्मीर 

67.22%

त्रिपुरा 

76.23%

पश्चिम बंगाल

 71.84%

बिहार 

53.03%

मणिपुर 

76.06%

एमपी

 54.58%

महाराष्ट्र 

53.51%

राजस्थान 

59.19%


2024-04-26 11:42 GMT

राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, ''हमें विश्वास है कि हम राजस्थान में 25 में से 25 सीटें जीतेंगे, इसका कारण राज्य में कांग्रेस सरकार के दौरान पिछले पांच वर्षों में तुष्टिकरण, कांग्रेस विधायकों द्वारा लूट और पेपर लीक है। दूसरी ओर, यह पीएम मोदी के विकासात्मक, कल्याणकारी कार्य हैं, विशेषकर पेयजल और सिंचाई के पानी के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की सैद्धांतिक मंजूरी... कांग्रेस नेता उन्हें छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं, जब वे देखेंगे तो उन्हें कौन दोषी ठहराएगा? उन्हें राहुल गांधी के अधीन काम करना होगा, जो उनके अधीन काम करना चाहेंगे, जिनके पास कोई दृष्टिकोण या इरादा नहीं है और उन्हें हर हफ्ते छुट्टी पर जाना होगा, INDI गठबंधन में सभी दल अपने अस्तित्व के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, न कि लोगों के लिए... "

2024-04-26 11:25 GMT

कर्नाटक में वोट देने के बाद अभिनेता शिवा राजकुमार ने कहा, "मैं खुश हूं क्योंकि वोट देना हर किसी का अधिकार है। जब हम वोट करते हैं, तो हमें सवाल पूछने का पूरा अधिकार है... लोगों की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी है। मुझे लगता है कि वे बदलाव चाहते हैं..."

2024-04-26 11:06 GMT

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु साउथ पीसी भाजपा उम्मीदवार एवं मौजूदा सांसद तेजस्वी सूर्या के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। यह मामला जयानगर पीएस में एक्स पर धर्म के आधार पर वीडियो पोस्ट करने और वोट मांगने पर दर्ज किया गया है।

2024-04-26 10:18 GMT

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: दूसरे चरण के 13 राज्यों में 88 सीटों पर लोकसभा चुनाव की वोटिंग जारी है। इन सीटों पर दोपहर 3 बजे तक मतदान फीसदी के आंकड़े सामने आए गए हैं। अगर असम, त्रिपुरा, मणिपुर और पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां पर वोटों की झड़ी लगी हुई है। इन राज्यों में 60 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका है, जबकि देश के बड़े राज्य यूपी, बिहार, महाराष्ट्र में लोगों घरों से नहीं निकल रहे हैं, इससे पोलिंग बूथों को पर सन्नाटा परासा हुआ है, जिसका आलम यह है कि इन राज्यों में वोटिंग परसेंटेज काफी धीमा है, यहां 45 फीसदी से कम का मतदान हुआ है।

राज्यों का वोटिंग परसेंटेज 

उत्तर प्रदेश- 44.13 प्रतिशत

असम- 60.32

बिहार- 44.24

छत्तीसगढ़- 63.92

जम्मू-कश्मीर- 57.76

कर्नाटक- 50.93

केरल- 51.64

मध्य प्रदेश- 346.50

मणिपुर- 68.48

राजस्थान- 50.27

त्रिपुरा- 68.92

पश्चिम बंगाल- 60.60

2024-04-26 10:04 GMT

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: अभिनेता ममूटी ने शुक्रवार को केरल के एर्नाकुलम में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राज्य की सभी 20 सीटों पर मतदान हो रहा है।

2024-04-26 09:20 GMT

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: जारी चुनाव के बीच राजस्थान के उदयपुर के एक पोलिंग बुथ पर दूल्हा पहुंच कर अपना वोट डाला है।

2024-04-26 09:15 GMT

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: बिहार की कई सीटों पर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। राज्य में चुनाव की सुस्त चाल है। दोपहर 1 बजे तक 33.80 फीसदी ही मतदान हुआ है। लोग अपने घरों में कैद हैं, ऐसे में कहिटार के एक नवविवाहित दुल्हन इन लोगों के लिए एक मिशाल पेश की है कि हर काम बाद में पहले मतदान। जिले में एक नवविवाहित दुल्हन ने सारे काम को पीछे रखकर लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाला है। यह दुल्हन ने उन लोगों के लिए मिशाल पेश की है, जो वोटिंग वाले दिन अपने घरों में बैठे हैं।

2024-04-26 09:07 GMT

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मद्देनजर मणिपुर के इंफाल में लोग जोरदार मतदान कर रहे हैं, इसको देखते हुए यहां पर स्थिति पोलिंग बूथों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

Tags:    

Similar News