Election 2024: दूसरे चरण के मतदान में त्रिपुरा और मणिपुर ने मारी बाजी, इन सीटों पर 75% से अधिक वोटिंग

Written By :  Viren Singh
Update:2024-04-26 20:04 IST
Live Updates - Page 2
2024-04-26 09:02 GMT

रक्षित शेट्टी ने डाला वोट, एक्टर किच्चा सुदीप ये बोल ?,

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live:  बेंगलुरु में कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप ने कहा कि बहुत सारे मुद्दे हैं। छोटे-छोटे मुद्दे भी हैं। मतदान एक आशा है, आश्वासन नहीं। अब अनुरोध इस बारे में नहीं होना चाहिए कि लोग आएं और मतदान करें। अनुरोध इस बात का होना चाहिए कि पार्टियों के राजनेता वोट लेने के बाद क्या कर रहे हैं। उन्होंने ये बातें वोट डालने की बाद कहीं। वहीं, अभिनेता-फिल्म निर्माता रक्षित शेट्टी ने उडुपी के एक मतदान में केंद्र पर पहुंच कर अपना वोट कास्ट किया।

2024-04-26 08:48 GMT

धीरेंद्र शास्त्री ने खजुराहो में डाला वोट, अपनी ताकत को मजबूत करने के लिए करें वोट

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: मध्य प्रदेश के खजुराहो में स्थित एक पोलिंग बूथ पर बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला है। मीडिया से बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वोट हर किसी का अधिकारी है। यह लोकतंत्र का त्योहार है। प्रत्येक भारतीय नागरिक को इस त्योहार में अपना वोट डालना चाहिए। 'पहले मतदान फिर जलपान'। उन्होंने कहा कि अपनी ताकत को मजबूत करने के लिए सोच-समझकर वोट करें। राष्ट्रहित के लिए राष्ट्र हम लोकतंत्र को मजबूत करने और राष्ट्रहित में अपना योगदान दें।

2024-04-26 08:15 GMT

जानें 1 बजे तक कितना हुआ मतदान

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: चुनाव आयोग ने 1 बजे 13 राज्यों की वोटिंग फीसदी के आंकड़े जारी कर दिए हैं। त्रिपुरा में सुबह लगातार वोटिंग परसेंटेज बढ़ा रहा है, यहां पर 1 बजे तक 54.47 फीसदी वोट पड़ चुके हैं।

13 राज्यों कुछ ऐसी है 1 बजे की वोटिंग फीसदी की स्थिति

देश के 13 राज्यों में मतदान फीसदी

उत्तर प्रदेश- 35.73 प्रतिशत

असम- 46.31

बिहार- 33.80

छत्तीसगढ़- 53.09

जम्मू-कश्मीर- 42.88

कर्नाटक- 38.23

केरल- 39.26

मध्य प्रदेश- 38.96

मणिपुर- 54.26

राजस्थान- 40.39

त्रिपुरा-54.47

पश्चिम बंगाल-47.29

2024-04-26 07:44 GMT

ISRO चीफ सोमनाथ लाइन में लगकर डाला वोट

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में केरल की सभी 20 सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग जारी है। प्रदेश वासी अपने घरों से निलकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस बीच इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) चीफ एस सोमनाथ ने तिरुवनंतपुरम जिले बने एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला है। सबसे अच्छी बात यह रही कि एस सोमनाथ ने आम आदमी की तरह लाइन में लगकर मतदान किया।

2024-04-26 07:37 GMT

दार्जिलिंग में वोट डालने के लिए बुजुर्गों की हो रही मदद

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में वोट डालने पहुंची एक बुजुर्ग महिला की मतदान स्वयंसेवकों ने सहायता की। पोलिंग बूथ पर आने वाले हर बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान स्वयंसेवक हेल्प कर रहे हैं।

2024-04-26 07:21 GMT

नाव से नदी पार कर जा रहे वोट डाले मतदाता

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: त्रिपुरा के धलाई जिले के सुदूर इलाके में स्थिर 44/68 राइमा वैली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने नाव से नदी पार कर मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

2024-04-26 07:21 GMT

नाव से नदी पार कर जा रहे वोट डाले मतदाता

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: त्रिपुरा के धलाई जिले के सुदूर इलाके में स्थिर 44/68 राइमा वैली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने नाव से नदी पार कर मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

2024-04-26 06:30 GMT

एच डी कुमारस्वामी ने किया मतदान

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और JDS नेता एच.डी. कुमारस्वामी और उनके परिवार ने मतदान किया। 

2024-04-26 06:25 GMT

UP में 24 तो राजस्थान 26 फीसदी मतदान

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: भारतीय चुनाव आयोग के मुताबिक, देश के 13 राज्यों की 88 सीटों पर सुबह 11 बजे के मतदान फीसदी के आंकड़े जारी कर दिये हैं। दूसरे चरण के जारी वोटिंग में सबसे अधिक वोट त्रिपुरा में पड़े हैं, यहां पर 11 बजे तक 36.42 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। सबसे कम वोटिंग महाराष्ट्र में हुई है।

13 राज्यों में मतदान फीसदी

उत्तर प्रदेश- 24.31 प्रतिशत

असम- 27.43

बिहार- 21.68

छत्तीसगढ़- 35.47

जम्मू-कश्मीर- 26.61

कर्नाटक- 22.34

केरल- 25.61

मध्य प्रदेश- 28.15

मणिपुर- 33.42

राजस्थान- 26.84

त्रिपुरा- 36.42

पश्चिम बंगाल-15.68

2024-04-26 06:09 GMT

कोर्ट के निर्णय का सम्मान, मगर होनी चाहिए वीवीपैट पर्चियों का सत्यापन

Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting Live: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया और मतदाताओं से बातचीत भी की है। राजनांदगांव में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें हैं। मतदाताओं में उत्साह है। लोगों को संविधान बचाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। वहीं, SC द्वारा VVPAT पर्चियों के साथ ईवीएम वोटों के 100% सत्यापन की मांग वाली याचिका को खारिज किये जाने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि हम SC के आदेश का सम्मान करते हैं लेकिन VVPAT पर्चियों का 100% सत्यापन होना चाहिए। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में मतदान हो रहा है।

Tags:    

Similar News