माफिया मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी सरकार ने अब तक... ... मुख्तार की UP वापसी: पल-पल की Live Update के लिए यहां करें क्लिक

माफिया मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी सरकार ने अब तक की गई कार्यवाहीयों का डाटा जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि मुख्तार अंसारी पर प्रदेश भर में 52 मुकदमें और 5 विचाराधीन मुकदमों में मुख्तार को जल्द सजा दीये जाने का प्रयास है, मुख्तार अंसारी के बिहार के सहाबुद्दीन गैंग से भी संपर्क है। मुख्तार अंसारी और उसके गैंग की 192 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों के जब्तीकरण और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।

-मुख्तार गैंग की अवैध और बेनामी संपत्तियों का चिन्हीकरण लगातार जारी।

-मुख्तार गैंग के अब तक 96 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके।

-यूपी पुलिस ने 75 गुर्गों पर गैंगेस्टर की कार्यवाही की है।

-मुख्तार गैंग के 72 सहयोगियों के शस्त्र लाइसेंसों का निरस्तीकरण किया गया।

-मुख्तार गैंग से जुड़े 7 ठेकेदारों पर भी कार्यवाही की गई।

-फर्जी एंबुलेंस मामले में मुख्तार पर बाराबंकी में भी मुकदमा दर्ज हुआ है।

Update: 2021-04-05 12:13 GMT

Linked news