मुख्तार की UP वापसी: पल-पल की Live Update के लिए यहां करें क्लिक

माफिया मुख्तार अंसारी के पंजाब से यूपी की बांदा जेल आने तक की हर एक अपडेट के लिए बने रहें इस खबर पर;

Update:2021-04-05 11:53 IST

लखनऊ: बाहुबली विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी आखिरकार पंजाब से यूपी आने वाला है। इसके लिए यूपी पुलिस की भारी भरकम टीम आईजी सत्यनारायण के नेतृत्व में पंजाब राज्य के रोपड़ जेल के लिए रवाना हो गयी है। मुख्तार को लाने के लिए दो सीओ समेत 100 पुलिसकर्मियों का बड़ा दल पंजाब के लिए निकल चुका हैं। इस टीम में पीएसी जवानों के साथ ही जिला अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी शामिल है।

मुख्तार अंसारी के पंजाब से यूपी की बांदा जेल आने तक की पल -पल की हर अपडेट newstrack.com पर...

Live Updates
2021-04-05 17:53 GMT

मुख्तार एंबुलेंस केस: एक आरोपी गिरफ्तार, डॉ अलका से कराया था साइन

एंबुलेंस कांड के बाद मुख्तार अंसारी का बाराबंकी जिले में भी गहरा नेटवर्क होने का राजफाश हुआ था। पंजाब के मोहाली कोर्ट में पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी के द्वारा उपयोग की गई एंबुलेंस के मामले में बाराबंकी पुलिस ने सोमवार को मऊ पुलिस की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजनाथ यादव पर एंबुलेंस के कागजात पर डा. अलका राय से हस्ताक्षर कराने और फाइनेंसर को मिलवाने का आरोप है।



2021-04-05 12:13 GMT

माफिया मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी सरकार ने अब तक की गई कार्यवाहीयों का डाटा जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि मुख्तार अंसारी पर प्रदेश भर में 52 मुकदमें और 5 विचाराधीन मुकदमों में मुख्तार को जल्द सजा दीये जाने का प्रयास है, मुख्तार अंसारी के बिहार के सहाबुद्दीन गैंग से भी संपर्क है। मुख्तार अंसारी और उसके गैंग की 192 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों के जब्तीकरण और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।

-मुख्तार गैंग की अवैध और बेनामी संपत्तियों का चिन्हीकरण लगातार जारी।

-मुख्तार गैंग के अब तक 96 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके।

-यूपी पुलिस ने 75 गुर्गों पर गैंगेस्टर की कार्यवाही की है।

-मुख्तार गैंग के 72 सहयोगियों के शस्त्र लाइसेंसों का निरस्तीकरण किया गया।

-मुख्तार गैंग से जुड़े 7 ठेकेदारों पर भी कार्यवाही की गई।

-फर्जी एंबुलेंस मामले में मुख्तार पर बाराबंकी में भी मुकदमा दर्ज हुआ है।

2021-04-05 07:02 GMT

मुख्तार को लाने गई स्पेशल टीम में हुआ फेरबदल, पूर्वांचल के सभी पुलिसकर्मियों को हटाया गया।


2021-04-05 06:29 GMT

मुख्तार अंसारी को लाने के लिए निकली टीम में 100 लोग शामिल हैं। इसमें एक सीओ, 2 एसएचओ, 6 एसआई, 20 पुलिस कर्मी, एक बज्रवाहन, एक एंबुलेंस शामिल है।

वहीं एक बटालियन पीएसी, जिसमें 50 पुलिसकर्मी और कुल 10 गाड़ियां मौजूद हैं। सीओ सत्यप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में टीम रवाना हुई। जिला अस्पताल की एंबुलेंस में डॉ. एसडी त्रिपाठी हैं।


2021-04-05 06:25 GMT

बांदा पुलिस लाईन से एक टीम पंजाब के रोपड़ के लिए निकल चुकी है।


Tags:    

Similar News