Kannauj News: गरीब लोगों को सरकार की योजना से मिल रहा फायदा, अब तक 40154 लोगों का 41.7 करोड़ रूपये से हुआ इलाज

Kannauj News: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में यूविन पोर्टल एवं आयुष्मान योजना की समीक्षा बैठक की। बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिन पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनना है, उनके कार्य में तेजी लायी जाये।;

Update:2025-04-05 11:21 IST

गरीब लोगों को सरकार की योजना से मिल रहा फायदा   (photo: social media )

Kannauj News: शनिवार को कन्नौज कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में यूविन पोर्टल व आयुष्मान योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे किया गया, जिसमे जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना लााभार्थियों के लिये मिल का पत्थर साबित हो रही। आयुष्मान योजना के अन्तर्गत जनपद में 40154 व्यक्तियों का 41.7 करोड़ रूपये से इलाज हुआ।

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में यूविन पोर्टल एवं आयुष्मान योजना की समीक्षा बैठक की। बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिन पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनना है, उनके कार्य में तेजी लायी जाये। कोई भी पात्र लाभार्थी आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है, उसका भौतिक सत्यापन किया जाये। फर्जी फीडिंग हुई तो संबंधित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें कहा कि वैक्सीन वेस्टेज नही होनी चाहिए। कहां-कहां पर वेस्टेज हो रहा है, इसकी समीक्षा करें, और क्या सुधार करने की आवश्यकता है, इस पर कार्य किया जाये।

नवजात बच्चों का यूविन पोर्टल

जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कहा कि यूविन पर सतत् कार्य करने की आवश्यकता हैं, नवजात बच्चों का यूविन पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण होना चाहिए। यूविन पोर्टल पर बच्चों को लगने वाले टीकाकरण का व्यौरा फीड रहता है, जिससे पता लगाया जा सकता है कि किस बच्चे को कौन सा टीका लगना है। कहा कि जल्द ही जनपद को 108 एवं 102 एम्बुलेंस की 12 नई गाड़िया प्राप्त हो रही हैं, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं में सुगमता मिलेेगी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 स्वदेश गुप्ता सहित अन्य चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News